विक्रम भट्ट की ‘Haunted 3D: Ghost of the Past’ का टीज़र आया सामने, डर का वादा लेकिन VFX ने तोड़ी उम्मीदें
विक्रम भट्ट की हॉरर दुनिया में एक बार फिर वापसी, ‘Haunted 3D: Ghost of the Past’ टीज़र ने बढ़ाई जिज्ञासा

नई दिल्ली, 3 सितंबर 2025
हॉरर फिल्मों के लिए मशहूर निर्देशक विक्रम भट्ट ने एक बार फिर अपने दर्शकों को डराने की तैयारी कर ली है। उनकी नई फिल्म ‘Haunted 3D: Ghost of the Past’ का टीज़र रिलीज़ हो चुका है। यह फिल्म साल 2011 में आई ‘Haunted 3D’ का सीक्वल है, जिसने उस दौर में भारतीय हॉरर सिनेमा को नई दिशा दी थी।
डरावना बंगला और रहस्यमयी घटनाएं
लगभग 1 मिनट 20 सेकंड लंबे टीज़र की शुरुआत घने जंगलों और वीराने रास्तों से होती है। इसके बाद अभिनेता महाक्षय चक्रवर्ती (मिमोह) एक सुनसान, खंडहरनुमा बंगले में प्रवेश करते हैं। जैसे ही वह अंदर कदम रखते हैं, परालौकिक घटनाओं की झलक दिखने लगती है—कहीं अचानक से दरवाज़ों की आवाज़ें, कहीं अजीब परछाइयाँ और रहस्यमयी माहौल। टीज़र का कैमरा वर्क और सेट डिज़ाइन डर का एहसास कराने की कोशिश करते हैं।
फिल्म की स्टारकास्ट और टीम
फिल्म में मिमोह चक्रवर्ती के साथ चेतना पांडे अहम किरदार निभा रही हैं। निर्देशन की कमान विक्रम भट्ट ने संभाली है, जो पहले ‘राज’, ‘1920’ और ‘Haunted 3D’ जैसी फिल्मों से दर्शकों को डरा चुके हैं। इस फिल्म का निर्माण आनंद पंडित और राकेश जुनेजा द्वारा किया गया है।
यह भी पढ़े: Bigg Boss 19 का पहला वीकेंड वार: सात कंटेस्टेंट्स नॉमिनेशन में, कौन होगा पहला बेघर?
रिलीज़ डेट का ऐलान
मेकर्स ने टीज़र के साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट भी घोषित कर दी है। ‘Haunted 3D: Ghost of the Past’ 21 नवंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
पहली फिल्म की सफलता की याद
साल 2011 में रिलीज़ हुई ‘Haunted 3D’ भारत की पहली स्टीरियोस्कोपिक 3D हॉरर फिल्म थी। उस फिल्म में मिमोह चक्रवर्ती और टिया बाजपेयी लीड रोल में थे। फिल्म ने उस समय अच्छा रिस्पॉन्स हासिल किया था और इसे भारतीय हॉरर सिनेमा के लिए एक प्रयोगात्मक कदम माना गया।
VFX को लेकर दर्शकों की नाराज़गी
जहाँ टीज़र ने फिल्म को लेकर जिज्ञासा ज़रूर बढ़ाई है, वहीं इसके विज़ुअल इफेक्ट्स (VFX) पर सोशल मीडिया पर आलोचनाएँ भी हो रही हैं। इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही क्लिप में दर्शकों ने लिखा है कि VFX “बहुत आर्टिफिशियल और नकली जैसे लगते हैं”। कई यूज़र्स का कहना है कि भूतिया दृश्यों में रियलिस्टिक टच की कमी है और ग्राफिक्स नकली लगते हैं। एक फैन ने तो साफ लिखा, “डराने की बजाय ये काफ़ी आर्टीफ़शल और नकली लग रहे है।”
दर्शकों की उम्मीदें
अब देखना यह होगा कि क्या विक्रम भट्ट अपनी कहानी और निर्देशन के दम पर इस सीक्वल को यादगार बना पाते हैं, या फिर कमजोर VFX दर्शकों के डरावने अनुभव पर पानी फेर देंगे। फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि फिल्म बड़े पर्दे पर असली खौफ का अहसास कराएगी।
यह भी पढ़े: ‘Param Sundari’ Review: सिद्धार्थ-जान्हवी की जोड़ी ने जमाया रंग, लेकिन ढीली कहानी खल गई
Leave a Comment