
नई दिल्ली।
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म जवान का अच्छा खासा बज बना हुआ है। आए दिन इस मूवी को लेकर कोई न कोई नया अपडेट सामने आ रहा है। हाल ही में जवान का प्रीव्यू रिलीज हुआ था जिसे नॉर्थ से लेकर साउथ बेल्ट तक के लोगों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। वहीं कुछ दिनों पहले ही जवान का नया पोस्टर भी आउट हुआ था, जिसमें शाहरुख खान अलग अवतार में नजर आए थे। इस बीच किंग खान की मूवी जवान का नया पोस्टर सामने आया है, जो कि इंटरनेट वर्ल्ड में तेजी से वायरल हो रहा है।
जवान का नया पोस्टर आउट
दरअसल, शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म जवान से नया पोस्टर शेयर किया गया है। यह काफी दिलचस्प पोस्टर है, जो सस्पेंस क्रिएट कर रहा है। इस पोस्टर को देखने से ये लगता है कि एक शख्स है जो काफी गुस्से में देखता नजर आ रहा है। अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि यह किस एक्टर की आंखें हैं। लेकिन लोगों की मानें तो इसे विजय सेतुपति की आंखें बताई जा रही है। बता दें कि जवान का यह नया पोस्टर इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
इस दिन रिलीज होगी जवान
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जवान का सभी को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म 7 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस मूवी में शाहरुख खान के अलावा विजय सेतुपति, नयनतारा और दीपिका पादुकोण नजर आने वाले हैं। जवान में दीपिका पादुकोण कैमियो करने वाली हैं। बता दें कि इससे पहले भी शाहरुख खान की कई फिल्मों में दीपिका पादुकोण कैमियो कर चुकी हैं। इससे पहले शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण फिल्म पठान में साथ दिखे थे। पठान ने दुनियाभर में ऐसा धमाल मचाया कि सभी लोग दंग रह गए।