34.1 C
New Delhi
Sunday, October 1, 2023
होममनोरंजनरजनीकांत की ‘जेलर’ की ‘गदर 2’ से ज्यादा हुई एडवांस बुकिंग, सनी...

रजनीकांत की ‘जेलर’ की ‘गदर 2’ से ज्यादा हुई एडवांस बुकिंग, सनी देओल की फिल्म के साथ आएगा ‘डॉन 3’ का टीजर!

नई दिल्ली।

साउथ और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके एक्टर रजनीकांत इन दिनों फिल्म ‘जेलर’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इसका ट्रेलर वीडियो जारी किया गया है। ऐसे में अब फिल्म को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि इसे देखने के लिए ऑफिस से छुट्टी दी जा रही है। साथ ही इसकी अभी तक सनी देओल की ‘गदर-2’ से भी ज्यादा एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

थलाइवा इस फिल्म से दो साल के बाद पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। उनकी इस मूवी के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। बताया जा रहा है कि जहां ‘गदर-2’ के लिए 1 लाख 70 हजार एडवांस टिकट बुक हुए वहीं, ‘जेलर’ के लिए 2 लाख 30 हजार से ज्यादा टिकट बुक हो गए हैं। जबकि इसकी बुकिंग लेट खुली थी। इसके साथ ही फरहान अख्तर की फिल्म ‘डॉन 3’ भी काफी चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें रणवीर सिंह की एंट्री हुई है। अब दावा ये भी किया जा रहा है कि उनके नाम का ऐलान जल्द किया जाएगा। साथ ही इसकी पहली झलक ‘गदर 2’ के साथ सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। इसका टीजर वीडियो रिलीज किया जाएगा। हालांकि, अभी इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments