‘Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari’ का टीज़र रिलीज़: वरुण-जान्हवी की जोड़ी फिर मचाएगी धमाल, 2 अक्टूबर को होगा बड़ा टकराव
करण जौहर की फिल्म ‘Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari’ ने दी कहानी की मजेदार झलक: “चार लोग, दो हार्टब्रेक्स और एक शादी”

नई दिल्ली, 29 अगस्त 2025
वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर ‘Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari’ का बहुप्रतीक्षित टीज़र आखिरकार रिलीज़ हो गया है। इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में वरुण धवन के साथ जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी नजर आएंगे। टीज़र की झलक देखकर साफ है कि यह फिल्म भरपूर एंटरटेनमेंट और कॉमेडी से सजी होगी।
वरुण धवन का अलग अंदाज़
टीज़र की शुरुआत में वरुण धवन बाहुबली की पोशाक पहने नजर आते हैं। हालांकि वह तुरंत कहते हैं—“मैं बाहुबली नहीं, सनी संस्कारी हूं।” इसके बाद उनका एनर्जेटिक अंदाज़ दर्शकों को खूब हंसाने का वादा करता है। वहीं, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ की झलक भी टीज़र में ताजगी भर देती है।
करण जौहर का मजेदार परिचय
फिल्ममेकर करण जौहर ने टीज़र को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए फिल्म का दिलचस्प इंट्रोडक्शन दिया। उन्होंने लिखा— “जल्दी से परिचय दे दें। चार लोग, 2 हार्टब्रेक्स और एक शादी।” इस छोटे से वाक्य ने फिल्म की कहानी की झलक को मजेदार ढंग से पेश कर दिया।
ये भी पढे : Taylor Swift और ट्रैविस केल्स की सगाई: दो साल की रोमांटिक यात्रा के बाद बंधी नई डोर
शशांक खेतान का निर्देशन
फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान कर रहे हैं, जिन्होंने पहले ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘धड़क’ जैसी हिट फिल्में दी हैं। उनकी खासियत है रोमांस और ड्रामा का सही तालमेल, और इस बार भी दर्शकों को उसी जादू की उम्मीद है। वहीं, फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है, जो अपने भव्य सेट्स और शानदार प्रोडक्शन क्वालिटी के लिए जाना जाता है।
बॉक्स ऑफिस पर होगी भिड़ंत
‘Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari’ 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। खास बात यह है कि उसी दिन कन्नड़ इंडस्ट्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ भी रिलीज़ हो रही है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर हिंदी और साउथ सिनेमा के बीच बड़ा टकराव देखने को मिलेगा।
ये भी पढे : Honey Singh का नया धमाका: ‘Mafia’ गाने का टीजर हुआ रिलीज, नरगिस फाखरी संग दिखे रैपर
Leave a Comment