Netflix ला रहा है नया धमाका – वेब सीरीज़ The Ba**ds of Bollywood
ग्लैमर, थ्रिल और एक्शन से भरपूर कहानी का आगाज़ The Ba**ds of Bollywood

ओटीटी की दुनिया में जल्द ही एक नई वेब सीरीज़ तहलका मचाने आ रही है। Netflix पर The Ba**ds of Bollywood नामक सीरीज़ का ट्रेलर आज जारी होने वाला है। इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस किया है गौरी खान ने, जबकि डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठे हैं आर्यन खान। यह सीरीज़ रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले तैयार की गई है।
Netflix इंडिया ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा –
“The many shades of Bollywood… Are you ready to witness them? 🎬 The Bads of Bollywood, trailer out today.”
यह भी पढ़े: Baaghi 4 Movie Review: Tiger Shroff का एक्शन, संजय दत्त का खलनायक अवतार छाया, लेकिन कहानी ने किया निराश
जारी किए गए पोस्टर में एक रहस्यमयी किरदार दिखाया गया है, जिसकी सनग्लासेस में दो और चेहरों की परछाई नज़र आती है – एक तरफ बंदूक लिए खतरनाक अंदाज़ में खड़ा शख्स और दूसरी ओर डरी-सहमी सी महिला। यह झलक कहानी के सस्पेंस और इंटेंस माहौल की ओर इशारा करती है।
कलाकारों की बात करें तो इस सीरीज़ में बॉबी देओल, राघव जुयाल, सहेर बाम्बा, अन्या सिंह और मनोज पाहवा जैसे पावरफुल एक्टर्स नजर आएंगे।
आर्यन खान के निर्देशन की पहली बड़ी वेब सीरीज़ होने के कारण यह प्रोजेक्ट इंडस्ट्री और दर्शकों दोनों के लिए खास महत्व रखता है। फैंस पहले से ही इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
The Ba**ds of Bollywood का ट्रेलर आज सामने आएगा, जबकि पूरी सीरीज़ 18 सितंबर से सिर्फ Netflix पर स्ट्रीम की जाएगी।
यह भी पढ़े: Vijay Varma का मजेदार अंदाज: मजनू भाई की आइकॉनिक पेंटिंग को बताया बॉलीवुड की सबसे बड़ी कला
Leave a Comment