Kiku Sharda का बड़ा खुलासा: कपिल शर्मा शो छोड़ने की खबरें झूठी, कृष्णा संग झगड़े की सच्चाई बताई
कृष्णा-Kiku Sharda का झगड़ा निकला मजाक, फैंस को मिली राहत

नई दिल्ली, 6 सितंबर 2025
कॉमेडियन Kiku Sharda इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई अफवाहों को लेकर चर्चा में हैं। खबरें आ रही थीं कि वह ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को अलविदा कहने वाले हैं। वजह बताई जा रही थी— शो के दौरान उनका और कृष्णा अभिषेक का झगड़ा। लेकिन अब खुद कीकू ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ दी है।
Kiku Sharda ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कृष्णा के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें दोनों चार्ली चैपलिन के गेटअप में दिख रहे हैं और होंठों पर उंगली रखकर “चुप” रहने का इशारा कर रहे हैं। इस तस्वीर पर लिखा है— “एक कभी न खत्म होने वाली कहानी।” फोटो शेयर करते हुए कीकू ने कैप्शन में लिखा,
“ये बंधन कभी नहीं टूटेगा। जो भी झगड़े की बातें हो रही हैं, वो बस मजाक था।”
उन्होंने आगे लिखा, “इन अफवाहों पर ध्यान मत दो कि मैंने शो छोड़ दिया है। मैं हमेशा इस शो और इस परिवार का हिस्सा रहूंगा। फिलहाल नेटफ्लिक्स पर शो का आनंद लो, बस तीन एपिसोड बाकी हैं।”
यह भी पढ़े: Baaghi 4 Movie Review: Tiger Shroff का एक्शन, संजय दत्त का खलनायक अवतार छाया, लेकिन कहानी ने किया निराश
शो का सीजन जल्द खत्म होगा
Kiku Sharda की पोस्ट ने साफ कर दिया कि न तो उनका और कृष्णा का कोई झगड़ा हुआ और न ही उन्होंने शो छोड़ा है। हालांकि, उनके कैप्शन में “सिर्फ तीन एपिसोड बाकी हैं” वाली बात ने यह जरूर स्पष्ट कर दिया कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का मौजूदा सीजन अब खत्म होने की कगार पर है। आज के एपिसोड में दर्शकों को सुनील शेट्टी और संजय दत्त एक साथ मंच पर नजर आएंगे।
कैसे शुरू हुई थी झगड़े की अफवाह?
पिछले दिनों शो के सेट से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें Kiku Sharda और कृष्णा आपस में बहस करते नजर आए थे। क्लिप में दोनों के बीच तीखी नोकझोंक होती दिखी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं कि दोनों के बीच अनबन हो गई है। इसी से अफवाहें फैलीं कि कीकू शो छोड़ सकते हैं।
नए शो में दिखेंगे कीकू शारदा
‘कपिल शो’ के अलावा Kiku Sharda एक और नए रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आने वाले हैं। इस शो में 15 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें अर्जुन बिजलानी, कुब्रा सैत, धनश्री वर्मा, आदित्य नारायण और आरुष भोला जैसे नाम शामिल हैं। शो को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया जा रहा है और इसकी मेजबानी शार्क टैंक फेम अशनीर ग्रोवर कर रहे हैं।
अब ये तो साफ है कि Kiku Sharda न केवल कपिल शर्मा शो का अहम हिस्सा बने रहेंगे, बल्कि फैंस उन्हें नए शो में भी देखने वाले हैं।
यह भी पढ़े: Vijay Varma का मजेदार अंदाज: मजनू भाई की आइकॉनिक पेंटिंग को बताया बॉलीवुड की सबसे बड़ी कला
Leave a Comment