Gauahar Khan और जैद दरबार बने दोबारा माता-पिता, परिवार में गूंजे किलकारियां
Gauahar Khan और जैद बने दो बेटों के माता-पिता, परिवार में दोगुनी हुई खुशियां

नई दिल्ली, 3 सितंबर 2025
बॉलीवुड अभिनेत्री Gauahar Khan और उनके पति जैद दरबार के घर एक बार फिर नन्हा मेहमान आया है। कपल दूसरी बार माता-पिता बने हैं और इस बार भी उनके घर बेटे ने जन्म लिया है। खुशखबरी खुद Gauahar Khan ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैंस और शुभचिंतकों के साथ साझा की।
सोशल मीडिया पर जताई खुशी
गौहर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “अल्लाह हमारी जिंदगी को अपनी रहमत से भरता रहे। हमें आपके दुआओं और शुभकामनाओं की जरूरत है।” उनके इस मैसेज पर फैंस और इंडस्ट्री के कई सेलिब्रिटीज़ ने बधाई देते हुए खूब प्यार बरसाया।
यह भी पढ़े: ‘OG’ से जुड़ी नई झलक: Emraan Hashmi ने शेयर किया खास पोस्ट, पावर स्टार पवन कल्याण संग बढ़ा उत्साह
शादी से लेकर दूसरी बार मां बनने तक का सफर
गौरतलब है कि Gauahar Khan और जैद की शादी 25 दिसंबर 2020 को हुई थी। शादी के करीब ढाई साल बाद, 10 मई 2023 को दोनों अपने पहले बेटे जेहान के माता-पिता बने थे। अब दूसरे बेटे के आने से परिवार की खुशियां दोगुनी हो गई हैं।
फैंस और सेलेब्स की बधाइयों की बौछार
जैसे ही Gauahar Khan का पोस्ट सामने आया, फैंस और करीबी दोस्तों ने कमेंट बॉक्स में शुभकामनाओं की बरसात कर दी। किसी ने लिखा, “आपके परिवार की खुशियां अब पूरी हो गईं,” तो किसी ने कहा, “दो बेटों के साथ आपकी जिंदगी और भी खूबसूरत हो जाएगी।”
मां और बच्चा स्वस्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Gauahar Khan और उनका नन्हा बेटा दोनों स्वस्थ हैं। हालांकि कपल ने अब तक बच्चे की तस्वीर साझा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही वे अपने फैंस को छोटे मेहमान की पहली झलक दिखाएंगे।
यह भी पढ़े: विक्रम भट्ट की हॉरर वापसी: ‘Haunted 3D: Ghost of the Past’ का टीज़र रिलीज़, लेकिन VFX ने किया निराश
Leave a Comment