Bigg Boss 19: शहनाज गिल के भाई शहबाज बादेशा की एंट्री, बने पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट
Bigg Boss 19 के प्रीमियर में मिली निराशा के बाद अब वाइल्ड कार्ड बनकर आएंगे शहनाज गिल के भाई

06 सितंबर 2025, नई दिल्ली
टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘Bigg Boss 19’ दर्शकों को लगातार नए ट्विस्ट और सरप्राइज दे रहा है। शो में अब तक का सबसे बड़ा अपडेट यह है कि घर में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी है। आने वाले ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान की मौजूदगी में शहनाज गिल के भाई शहबाज बादेशा बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घर में प्रवेश करेंगे।
प्रीमियर में छूट गया था मौका
सीजन की शुरुआत से ही शहबाज का नाम खूब चर्चा में था। फैंस को उम्मीद थी कि वह शुरुआती लिस्ट में शामिल होंगे, लेकिन वोटिंग में पीछे रह जाने की वजह से उनका सपना अधूरा रह गया। इस फैसले से उनके चाहने वाले खासे निराश भी हुए थे।
सीक्रेट रूम की खबरें रहीं चर्चा में
शो शुरू होने के कुछ दिनों बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज़ हो गई थी कि शहबाज सीक्रेट रूम में मौजूद हैं। हालांकि, उन्होंने खुद उन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया था। अब आखिरकार उनकी एंट्री की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है।
यह भी पढ़े: Baaghi 4 Movie Review: Tiger Shroff का एक्शन, संजय दत्त का खलनायक अवतार छाया, लेकिन कहानी ने किया निराश
वाइल्ड कार्ड से बदल सकती है गेम की दिशा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहबाज की एंट्री से घर का पूरा माहौल बदलने की उम्मीद है। बिग बॉस के इतिहास में कई बार वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स ने गेम की दिशा ही बदल दी है, ऐसे में फैंस इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को लेकर उत्साहित हैं।
पहले भी जुड़ चुके हैं बिग बॉस से
यह पहली बार नहीं है जब शहबाज Bigg Boss के मंच पर नज़र आएंगे। ‘Bigg Boss 13’ में वे फैमिली वीक के दौरान अपनी बहन शहनाज गिल को सपोर्ट करने पहुंचे थे। उस वक्त उनकी मज़ाकिया और बिंदास अंदाज़ ने दर्शकों का खूब दिल जीता था।
हुकुम का इक्का साबित हो सकते हैं शहबाज
इस बार शहबाज को बतौर फुल-टाइम कंटेस्टेंट खेलने का मौका मिलेगा। अपनी एनर्जी और एंटरटेनिंग नेचर के साथ वे न सिर्फ घरवालों को बल्कि दर्शकों को भी इंप्रेस कर सकते हैं। फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं और देखना दिलचस्प होगा कि वह इन उम्मीदों पर कितने खरे उतरते हैं।
यह भी पढ़े: Vijay Varma का मजेदार अंदाज: मजनू भाई की आइकॉनिक पेंटिंग को बताया बॉलीवुड की सबसे बड़ी कला
Leave a Comment