Akshay Kumar का 58वां जन्मदिन: फैंस को समर्पित किया अपना पूरा फिल्मी सफर
“खिलाड़ी कुमार” यानि Akshay Kumar ने जन्मदिन पर याद किया अपना 34 साल लंबा फिल्मी सफर

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ यानी Akshay Kumar आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर न केवल फैंस बल्कि इंडस्ट्री से जुड़े तमाम कलाकार भी उन्हें शुभकामनाएं भेज रहे हैं। खास बात यह रही कि Akshay Kumar ने भी इस दिन को अपने प्रशंसकों के नाम कर दिया और एक इमोशनल पोस्ट साझा कर अपने 34 साल लंबे फिल्मी सफर को याद किया।
150 फिल्मों का अनुभव, अनगिनत किरदार
Akshay Kumar ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनके करियर के कई यादगार किरदारों की झलक दिखाई दे रही है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा–
“58 साल की जिंदगी, 34 साल इंडस्ट्री में और अब तक 150 से ज्यादा फिल्में… यह सफर जितना मेरा है, उतना ही आपका भी है। दर्शकों का भरोसा, निर्देशकों का साथ और फैंस का प्यार ही मेरी असली ताकत है। मेरा जन्मदिन आप सभी को समर्पित है।”
उन्होंने आगे कहा– “आप लोगों के बिना मैं कुछ भी नहीं हूं। दिल से धन्यवाद और ढेर सारा प्यार। जय महाकाल।”
यह भी पढ़े: Baaghi 4 Movie Review: Tiger Shroff का एक्शन, संजय दत्त का खलनायक अवतार छाया, लेकिन कहानी ने किया निराश
क्रिएटिव डायरेक्टर को दिया धन्यवाद
Akshay Kumar ने इस पोस्ट में क्रिएटिव डायरेक्टर राहुल नंदा का भी आभार जताया, जिन्होंने यह खास तस्वीर तैयार की। उन्होंने लिखा कि उनके काम को इतने खूबसूरत अंदाज़ में दिखाने के लिए वे बेहद आभारी हैं।
सोशल मीडिया पर उमड़ा प्यार
Akshay Kumar का यह इमोशनल नोट पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस लगातार कमेंट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं और उनके योगदान की सराहना कर रहे हैं। कई सेलेब्स ने भी उनके इस पोस्ट को शेयर कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
आगे दिखेंगे ‘जॉली एलएलबी 3’ में
वर्कफ्रंट की बात करें तो Akshay Kumar जल्द ही ‘जॉली एलएलबी 3’ में नजर आएंगे। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनके साथ अरशद वारसी, हुमा कुरैशी और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Leave a Comment