32.1 C
New Delhi
Sunday, October 1, 2023
होमक्राइमकेबल चोरी करने मैनहोल में उतरे दो लोगों की दम घुटने से...

केबल चोरी करने मैनहोल में उतरे दो लोगों की दम घुटने से मौत

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली।

दिल्ली में केबल चोरी करने के इरादे से एक मैनहोल में उतरे दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। इनमें से एक शख्स की पहचान तो हो गई है, लेकिन दूसरे के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस ने दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है।

पुलिस के मुताबिक उन्हें बुधवार को सूचना मिली थी कि मथुरा रोड पर सूर्या होटल रेड लाइट के पास एक मैनहोल में एक शख्स बेहोश पड़ा है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जब जांच की तो पता चला कि मैनहोल में दो लोग हैं, जिनकी मौत हो चुकी है। हालांकि पुलिस को उनके शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले।

मृत लोगों में से एक की पहचान जामिया नगर के बटला हाउस निवासी सलीम के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि सलीम का आपराधिक इतिहास था और उस पर 12 से ज्यादा मामले दर्ज थे। दूसरे शव की पहचान अब तक नहीं की जा सकी है। पुलिस के मुताबिक दोनों बुधवार को मथुरा रोड पर सूर्या होटल रेड लाइट के पास केबल चुराने के इरादे से मैनहोल में उतरे होंगे। उनकी मौत की वजह अब तक जहरीली गैस के चलते दम घुटना ही मानी जा रही है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments