34.1 C
New Delhi
Sunday, October 1, 2023
होमखेलबैन लगने के बाद इस टीम से खेलेंगी हरमनप्रीत

बैन लगने के बाद इस टीम से खेलेंगी हरमनप्रीत

नई दिल्ली।

हरमनप्रीत कौर को आईसीसी ने 2 इंटरनेशनल मैचों के लिए बैन कर दिया है। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में आउट होने के बाद स्टंप पर बल्ला मारने के चलते नियमों के तहत बैन किया गया है। हरमनप्रीत ने बल्ला मारने के बाद अंपायरिंग पर भी सवाल खड़े किए थे। इतना ही नहीं फोटो सेशन में उन्होंने बांग्लादेश की कप्तान पर तंज भी कसा था।

जुर्माना भी लगा

हरमनप्रीत पर एक्शन लेते हुए आईसीसी ने उन पर 75 फीसदी का जुर्माना लगाया और 4 डिमेरिट पॉइंट भी दिए। 4 डिमेरिट पॉइंट के चलते उन पर 2 इंटरनेशनल मैचों के लिए बैन लगा दिया गया है।

इंग्लैंड में खेलेंगी

इस बैन के चलते वो एशियन गेम्स के 2 मैच में नजर नहीं आएगी लेकिन आईसीसी से सजा मिलने के बाद अब हरमनप्रीत इंग्लैंड की एक टीम के लिए खेलेंगी। उन्होंने उस टीम की जर्सी पहने सोशल मीडिया पर एक फोटो भी शेयर की है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कहा कि मुस्कुराहट के साथ वो एक नई जर्सी पहन रही हैं। वह 1 अगस्त से 27 अगस्त के बीच इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट में ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ से खेलती नज़र आएंगी।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments