26.1 C
New Delhi
Friday, September 29, 2023
होमटेक्नोलॉजीआसमानी बिजली में कितने VOLT का होता है करंट, जान कर हैरान...

आसमानी बिजली में कितने VOLT का होता है करंट, जान कर हैरान रह जाएंगे आप

नई दिल्ली।

भारत में काफी जगहों पर बारिश हो रही है ऐसे में तेज बारिश के साथ कई जगह बिजली भी गिरती है जिससे लोगों की जान तक चली जाती है। प्राकृतिक बिजली या आकाशीय बिजली इतनी शक्तिशाली होती है कि यह जिस व्यक्ति पर गिरती है उसे पलक झपकने का मौका तक नहीं मिलता। जिस पेड़ पर गिरती है वह सूख जाता है। ऐसे में आपने क्या कभी सोचा है कि आकाशीय बिजली कितने वोल्ट की होती है। कितना करंट होता है कि इंसान के ऊपर गिरते ही उसकी मौत हो जाती है। बारिश में भी पेड़ जल जाते हैं।

इतना होता है करंट

मौसम विशेषज्ञों के एक अनुमान के मुताबिक आकाशीय बिजली में 10 करोड़ वोल्ट के साथ 10 हजार एम्पियर का करंट हो सकता है। इस तरह आप आसानी से आकाशीय बिजली की क्रूरता का अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कैसे किसी को चंद मिली सेकेंड्स में मौत के घाट उतार देती है। बता दें कि वहीं घरों में जो बिजली आती है जिससे कूलर, बल्ब, पंखें व लाइट चलते हैं, उसमें 120 वोल्ट और 15 एम्पियर की बिजली होती है।

इतनी लंबी होती आकाशीय बिजली की

आकाश से गिरने वाली बिजली की लंबाई जान कर भी आप हैरान हो जाएंगे। छतीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा किए गए एक अध्ययन के मुताबिक आकाशीय बिजली की लंबाई 4 से 5 किलोमीटर की होती है। और दोपहर के समय आमतौर पर आकाशीय बिजली गिरने के ज्यादा चांस होते हैं या यूं कहें कि इस समय ही सबसे ज्यादा आकाशीय बिजली गिरती हैं।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments