मुरादाबाद में 500 से अधिक बैंड संचालित

मुरादाबाद में 500 से अधिक बैंड संचालित

विवाद केवल उन्हीं व्यवसायों तक सीमित जो देवी-देवताओं के नाम पर थे

नई दिल्ली , 21 अगस्त 2025

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ज़िले में एक नया विवाद सामने आया है, जहां मुस्लिम समुदाय के लोग शादी-ब्याह के बैंड का संचालन कर रहे हैं लेकिन उनके नाम हिंदू देवी-देवताओं पर रखे गए हैं। यह मामला तब सामने आया जब 9 जुलाई को अधिवक्ता शबी शर्मा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।

उन्होंने आरोप लगाया कि कई बैंड संचालक ऐसे नामों का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे धार्मिक भावनाएँ आहत हो रही हैं। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी) कुमार रणविजय सिंह ने कई बैंड मालिकों—जिनमें अधिकांश मुस्लिम थे—को बुलाया और उन्हें अपने बैंड के नाम बदलने के निर्देश दिए। पुलिस के अनुसार, ज़िले में लगभग 15 से 20 ऐसे बैंड चिन्हित किए गए जो हिंदू देवी-देवताओं के नाम से संचालित हो रहे थे। बैंड मालिकों ने आदेश का पालन करने और आगे से ऐसे नामों का उपयोग न करने पर सहमति जताई।

शिकायतकर्ता शबी शर्मा का कहना है कि मुरादाबाद में शादी-ब्याह बैंड का व्यवसाय मुख्य रूप से मुस्लिम समुदाय के लोगों के हाथ में है, लेकिन उनमें से कई जानबूझकर हिंदू नाम रखते हैं, जिनमें देवी-देवताओं के नाम भी शामिल हैं। इसे उन्होंने पहचान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि यह शिकायत धार्मिक भावनाओं की रक्षा के लिए की गई है और राज्य नेतृत्व पहले ही ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की बात कह चुका है।

हालाँकि कानूनन किसी मुस्लिम बैंड संचालक को अपने बैंड का नाम किसी हिंदू देवता के नाम पर रखने से रोक नहीं है, लेकिन शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया और नाम बदलने के निर्देश दिए।

मुरादाबाद में 500 से अधिक शादी-ब्याह बैंड संचालित होते हैं। अधिकारियों का कहना है कि मामला केवल उन्हीं व्यवसायों से संबंधित है जो हिंदू देवी-देवताओं के नाम से चल रहे थे। किसी भी बैंड मालिक ने न तो शिकायत पर आपत्ति जताई और न ही पुलिस के आदेश का विरोध किया। सभी ने सहयोग करने की सहमति दी।

More From Author

आवारा कुत्तों की समस्या पर केंद्र सरकार का बड़ा कदम: नसबंदी, टीकाकरण और शेल्टर सुविधाओं के लिए नई योजना लागू

डॉ. भार्गव मल्लप्पा ने समाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री डॉ. रामदास अठावले से की भेंट; पीपुल फोरम ऑफ इंडिया महाराष्ट्र में बढ़ाएगा जमीनी पहल

डॉ. भार्गव मल्लप्पा ने समाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री डॉ. रामदास अठावले से की भेंट; पीपुल फोरम ऑफ इंडिया महाराष्ट्र में बढ़ाएगा जमीनी पहल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *