14.1 C
New Delhi
Sunday, December 3, 2023
होमखेलएशियन गेम्स 2023: नेपाल ने टी20 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया, टूटा...

एशियन गेम्स 2023: नेपाल ने टी20 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया, टूटा सबसे तेज शतक और फिफ्टी का रिकॉर्ड

नई दिल्ली।

एशियन गेम्स 2023 में नेपाल और मंगोलिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नेपाल की टीम ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। इसी दौरान टीम के बल्लेबाज़ दीपेंद्र सिंह ऐरी ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाते हुए भारत के पूर्व दिग्गज युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया। युवराज ने 12 गेंद में अर्धशतक पूरा किया था लेकिन दीपेंद्र ने महज 10 गेंदों में हाफ सेंचुरी ठोंक दी। इसके अलावा भी नेपाल ने कई रिकॉर्ड बनाए।

दीपेंद्र ने नेपाल की ओर से पहली पारी में 10 गेंदों में 520 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से नाबाद 52 रन बनाए। इनकी इस पारी में 8 छक्के शामिल रहे। इसके अलावा टीम के लिए कुशल मल्ला ने 50 गेंदों में 274 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 137 रनों की पारी खेली। कुशल की इस पारी में 8 चौके और 12 छक्के शामिल रहे। कुशल टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने महज 34 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी कर ली थी। इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर के नाम था, जिन्होंने 35 गेंदों में सेंचुरी पूरी की थी। नेपाल ने पारी में कुल 26 छक्के लगाए।

टी20 इंटरनेशनल में 300 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली टीम बनी

नेपाल टी20 इंटरनेशनल में 300 रनों का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बनी। पहली पारी में नेपाल की ओर से बेहद ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली, जिसकी बदौलत टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 314 रन बोर्ड पर लगाए। इससे पहले टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में हाईएस्ट टोटल का रिकॉर्ड अफगानिस्तान (278/3) के पास था। वहीं कुशल मल्ला और दीपेंद्र के अलावा कप्तान रोहित पौडे ने 27 गेंदों में 225.93 के स्ट्राइक रेट से 61 रनों की पारी खेली। रोहित की पारी में 2 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments