14.1 C
New Delhi
Sunday, December 3, 2023
होमखेलयूनिवर्सल बॉस का छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने में मैने उन्हीं से ली...

यूनिवर्सल बॉस का छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने में मैने उन्हीं से ली प्रेरणा: रोहित शर्मा

कहा-वह भी खुश होंगे कि 45 नंबर की जर्सी के नाम ही विश्व रिकॉर्ड

नई दिल्ली।

रोहित शर्मा ने बीसीसीआई की ओर से पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘यूनिवर्सल बॉस तो यूनिवर्सल बॉस है। मैंने उनसे ही प्रेरणा ली है। इतने साल हमने देखा है कि वह छक्के लगाने की मशीन हैं।’ उन्होंने कहा, ‘वह भी यही जर्सी (नंबर 45) पहनते हैं, मुझे यकीन है कि वह खुश होंगे क्योंकि 45 नंबर की जर्सी के नाम ही विश्व रिकॉर्ड है।’ 

बता दें कि रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। क्रिस गेल ने भी उन्हें बधाई दी है। रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ 81 बॉल में 131 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के लगाए, इसके साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 556 छक्के लगा लिए हैं। गेल का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें इस सफर में खुद ‘यूनिवर्सल बॉस’ से प्रेरणा ली है। रोहित ने 453 मैचों में 556 छक्के लगाए हैं जो गेल से अब तीन ज्यादा हैं। रोहित ने गेल से 30 मैच कम खेलकर उनको पीछे छोड़ा है। 

काबिलियत हासिल करने में लगी काफी मेहनत

रोहित ने कहा कि छक्के लगाने की काबिलियत हासिल करने में काफी मेहनत लगी है। जब मैंने खेलना शुरू किया तो कभी सोचा नहीं था कि छक्के लगा सकूंगा। इसके लिए काफी मेहनत की है और मुझे खुशी है कि वह रंग लाई। उन्होंने कहा, ‘मैं कभी संतुष्ट नहीं होता और मैं इस लय को कायम रखना चाहता हूं। मेरा फोकस उसी पर है। मेरे लिये यह खुशी का छोटा सा पल है। यह विश्व कप है जिसका प्रारूप अलग है। 9 लीग मैच , सेमीफाइनल और फिर फाइनल, हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि मैच दर मैच रणनीति बनाएं।’

बता दें कि भारत ने बुधवार को वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान को एकतरफा हरा दिया। इस जीत में कप्तान रोहित ने बेहद अहम भूमिका निभाई। रोहित ने शुरुआत से अफगान गेंदबाजों पर प्रहार किए और उन्होंने वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाने का पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव और सबसे ज्यादा शतक लगाने का क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड भी तोड़ा। इसके अलावा वन डे में सबसे कम पारी (19) में 1 हजार रन पूरे करने के रिकॉर्ड की बराबरी की तो वन डे विश्वकप में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक 28 छक्के और विश्व कप में शतक बनाने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान 36 साल 164 दिन का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।  वहीं  रन चेज करते हुए सबसे अधिक 3 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अब उनके नाम है। जबकि  विराट ने भी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है। 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments