Logo
Logo

Follow us on

By Bureau | May 31, 2025 | देश | 41 Views

पत्रकारों पर हमले गंभीर चिंता का विषय: वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार ने एमपी में उत्पीड़न के मामलों पर प्रेस क्लब की सक्रिय भूमिका की सराहना की

पत्रकारों पर हमले गंभीर चिंता का विषय: वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार ने एमपी में उत्पीड़न के मामलों पर प्रेस क्लब की सक्रिय भूमिका की सराहना की

दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा स्वराज एक्सप्रेस के भिंड ब्यूरो प्रमुख अमरकांत सिंह चौहान को पुलिस सुरक्षा देने के आदेश के बाद वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार ने मध्य प्रदेश में पत्रकारों के खिलाफ हो रहे दमन के मामलों पर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की निर्णायक और साहसिक भूमिका की खुलकर सराहना की है।

भारतीय पत्रकारिता में तीन दशकों से अधिक का अनुभव रखने वाले राकेश कुमार ने हाल के वर्षों में पत्रकारों के साथ हो रही हिंसा, धमकी और उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर गहरी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा, “प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने इन घटनाओं को राष्ट्रीय मंच पर लाने का जो कार्य किया है, वह अत्यंत महत्वपूर्ण है। अमरकांत चौहान और अन्य पत्रकारों को मिली त्वरित सहायता इस बात का प्रमाण है कि पत्रकार बिरादरी अन्याय के खिलाफ चुप नहीं बैठने वाली है।”

उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में पत्रकारों के साथ हो रही घटनाएं अत्यंत चिंताजनक हैं। “पत्रकारों को उठाकर ले जाना, पीटना, कपड़े उतरवाना, झूठे बयान देने को मजबूर करना—यह सब न केवल कानून व्यवस्था की विफलता है, बल्कि सत्ता के निरंकुश उपयोग का उदाहरण भी है। ऐसे माहौल में प्रेस क्लब का नैतिक और संस्थागत समर्थन पत्रकारों के लिए ढाल की तरह है, जो बताता है कि एकजुट प्रेस ही सबसे मजबूत प्रतिरोध है।”

यह मामला तब सुर्खियों में आया जब पत्रकार अमरकांत सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में अवैध रेत खनन और पुलिस की मिलीभगत का खुलासा किया, जिसके चलते उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हुआ और राज्य छोड़ना पड़ा। इसी प्रकार धर्मेंद्र ओझा (न्यूज़ 24), शशिकांत गोयल (बेजोड़ रत्न) और प्रीतम सिंह (एनटीवी भारत) जैसे अन्य पत्रकार भी हिंसा, धमकी और जबरन बयान वापसी जैसी घटनाओं के शिकार हुए हैं।

राकेश कुमार ने पूरे पत्रकार समुदाय से सतर्क और संगठित रहने की अपील करते हुए कहा, “अब समय आ गया है कि हम सिर्फ प्रतिक्रियाएं न दें, बल्कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस और व्यापक कानून की मांग करें। यह केवल एक राज्य या एक पत्रकार की लड़ाई नहीं है, बल्कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और लोकतंत्र की आत्मा को बचाने की लड़ाई है।”

उन्होंने मीडिया संस्थानों, नागरिक संगठनों और संवैधानिक निकायों से भी आग्रह किया कि वे मध्य प्रदेश की घटनाओं पर सतर्क नजर रखें और जिन लोगों ने अपने पद का दुरुपयोग किया है, उन्हें जवाबदेह ठहराएं।

Comments

Leave a Comment

More from "देश"

अहमदाबाद विमान हादसा: लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त, 242 लोग थे सवार

अहमदाबाद विमान हादसा: लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त, 242 लोग थे सवार

June 12, 2025

कोविड-19 का एक विशेष प्रोटीन स्वस्थ कोशिकाओं पर करता है हमला, इजरायली वैज्ञानिकों ने शोध में किया बड़ा खुलासा

कोविड-19 का एक विशेष प्रोटीन स्वस्थ कोशिकाओं पर करता है हमला, इजरायली वैज्ञानिकों ने शोध में किया बड़ा खुलासा

June 11, 2025

सीतापुर में इंदिरा आईवीएफ का नया फर्टिलिटी सेंटर शुरू, उन्नत तकनीक और बेहतर देखभाल के साथ इलाज होगा और भी सुलभ

सीतापुर में इंदिरा आईवीएफ का नया फर्टिलिटी सेंटर शुरू, उन्नत तकनीक और बेहतर देखभाल के साथ इलाज होगा और भी सुलभ

June 10, 2025

भारत में शतरंज जागरण के प्रेरणास्रोत श्री एल.एन. झुंझुनवाला से मिले युवा खिलाड़ी, कहा – “उनसे मिलना भविष्य की दिशा मिली”

भारत में शतरंज जागरण के प्रेरणास्रोत श्री एल.एन. झुंझुनवाला से मिले युवा खिलाड़ी, कहा – “उनसे मिलना भविष्य की दिशा मिली”

June 10, 2025

चंबल में अवैध रेत खनन का भंडाफोड़ करने वाले पत्रकारों को सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक

चंबल में अवैध रेत खनन का भंडाफोड़ करने वाले पत्रकारों को सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक

June 10, 2025

**पुनर्लेखित और रूपांतरित समाचार लेख (हिंदी में):** --- ### **ताइवान में भारत की महिला रिले टीम का स्वर्णिम कारनामा, HRDS इंडिया की स्नेहा की चमकदार दौड़ ने दिलाया ऐतिहासिक जीत** **नई दिल्ली, 7 जून 2025:** ताइवान एथलेटिक्स ओपन 2025 में भारत की महिला 4×100 मीटर रिले टीम ने इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वी. सुधीक्षा, अभिनया राजराजन, एस. एस. स्नेहा और नित्या गांधी की इस टीम ने 44.07 सेकंड में दौड़ पूरी कर न सिर्फ पहला स्थान प्राप्त किया, बल्कि एक नया चैंपियनशिप रिकॉर्ड भी कायम किया। यह उपलब्धि भारतीय एथलेटिक्स और HRDS इंडिया स्पोर्ट्स अकादमी दोनों के लिए एक गर्व का क्षण है। टीम की सदस्य स्नेहा को इसी अकादमी ने प्रशिक्षण दिया है। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पूर्व इसी रिले टीम ने कोरिया में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर भारत को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 (टोक्यो) के लिए क्वालीफाई भी कराया था। तब टीम में सुधीक्षा की जगह अनुभवी स्रबनी नंदा थीं। ताइवान में सुधीक्षा की वापसी के बावजूद टीम की परफॉर्मेंस में कोई गिरावट नहीं आई। सभी चारों धाविकाओं ने जबरदस्त तालमेल, सटीक बैटन पासिंग और तेज गति के साथ रेस को अंजाम दिया और एशिया की कई दिग्गज टीमों को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किया। **HRDS इंडिया स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक अजी** ने इस जीत को खेल के क्षेत्र में प्रतिबद्धता और मार्गदर्शन की सफलता बताते हुए कहा, > "यह सिर्फ एक पदक नहीं, बल्कि इस बात का प्रमाण है कि जब ग्रामीण प्रतिभाओं को सही अवसर मिलता है, तो वे विश्व मंच पर भी चमक सकती हैं। स्नेहा आज लाखों आदिवासी और ग्रामीण बेटियों के लिए उम्मीद की किरण बन गई हैं।" **संस्था के आध्यात्मिक मार्गदर्शक गुरु आत्मानंबी जी** ने भी इस अवसर पर कहा, > "हर व्यक्तिगत सफलता एक सामाजिक संदेश भी होती है। स्नेहा की यह विजय हर उस लड़की की जीत है जो सीमाओं को लांघकर अपने सपनों को सच करना चाहती है।" यह पहला अवसर है जब HRDS इंडिया स्पोर्ट्स अकादमी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक मिला है। केरल स्थित यह संस्था आदिवासी और वंचित समुदायों के युवाओं को खेल के माध्यम से एक नया जीवन और पहचान देने के लिए समर्पित है। अब जब टोक्यो में आयोजित होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 की तैयारी शुरू हो चुकी है, भारत की यह जीत यह संकेत देती है कि महिला रिले टीम अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिस्पर्धा के लिए पूरी तरह तैयार है। --- यदि आप इस लेख को सोशल मीडिया, वेबसाइट या प्रेस रिलीज़ के रूप में उपयोग करना चाहते हैं, तो बताएं—मैं उस अनुसार एक अलग संस्करण तैयार कर सकता हूँ।

ताइवान में भारत की महिला रिले टीम का स्वर्णिम कारनामा, HRDS इंडिया की स्नेहा की चमकदार दौड़ ने दिलाया ऐतिहासिक जीत

June 8, 2025

गिनीज रिकॉर्ड में टॉम क्रूज का नाम दर्ज, 'मिशन इम्पॉसिबल' में जलते पैराशूट के साथ किया खतरनाक स्टंट

गिनीज रिकॉर्ड में टॉम क्रूज का नाम दर्ज, ‘मिशन इम्पॉसिबल’ में जलते पैराशूट के साथ किया खतरनाक स्टंट

June 6, 2025

भारत-रोमानिया आर्थिक सहयोग का नया अध्याय: INRO बिजनेस समिट 2025 में साझेदारी के नए आयाम

भारत-रोमानिया आर्थिक सहयोग का नया अध्याय: INRO बिजनेस समिट 2025 में साझेदारी के नए आयाम

June 5, 2025

अवैध रेत खनन की रिपोर्टिंग पर पत्रकारों से मारपीट का मामला: सुप्रीम कोर्ट ने एमपी सरकार को भेजा नोटिस

अवैध रेत खनन की रिपोर्टिंग पर पत्रकारों से मारपीट का मामला: सुप्रीम कोर्ट ने एमपी सरकार को भेजा नोटिस

June 5, 2025

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में नेता के साथ कथित अभद्रता पर हंगामा: ₹2,500 करोड़ का कानूनी नोटिस, स्वतंत्र प्रशासक की नियुक्ति की मांग

June 3, 2025

कोलोराडो में यहूदी समुदाय पर बम हमला, ‘फिलस्तीन आज़ाद करो’ के नारे लगे, कई घायल

कोलोराडो में यहूदी समुदाय पर बम हमला, ‘फिलस्तीन आज़ाद करो’ के नारे लगे, कई घायल

June 2, 2025

वैश्विक प्रभाव के 60 वर्ष पूरे: यूनिवर्सिटी ऑफ वॉरविक ने नई दिल्ली में किया विशेष मीडिया कार्यक्रम का आयोजन

वैश्विक प्रभाव के 60 वर्ष पूरे: यूनिवर्सिटी ऑफ वॉरविक ने नई दिल्ली में किया विशेष मीडिया कार्यक्रम का आयोजन

June 1, 2025

ज्योतिषाचार्य डॉ. शेष नारायण वाजपेयी की भविष्यवाणी हुई सटीक साबित

May 31, 2025

HRDS इंडिया की एथलीट एस एस स्नेहा ने रचा इतिहास, एशियन चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाईअकादमी का पहला अंतरराष्ट्रीय पदक, टोक्यो 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी स्नेहा

HRDS की स्नेहा ने एशियन चैंपियनशिप में रजत जीतकर इतिहास रचा, टोक्यो 2025 विश्व एथलेटिक्स के लिए क्वालीफाई

May 31, 2025

1 जून से जम्मू को मिलेगा नया रेलवे मंडल, कश्मीर तक वंदे भारत चलाने की राह होगी आसान

1 जून से जम्मू को मिलेगा नया रेलवे मंडल, कश्मीर तक वंदे भारत चलाने की राह होगी आसान

May 31, 2025

दिल्ली में एक हफ्ते में कोरोना मामलों में उछाल, 60 वर्षीय महिला की मौत से फैली चिंता

दिल्ली में एक हफ्ते में कोरोना मामलों में उछाल, 60 वर्षीय महिला की मौत से फैली चिंता

May 31, 2025

इन्दिरा आईवीएफ ने नासिक रोड में फर्टिलिटी सेंटर का किया भव्य उद्घाटन

इन्दिरा आईवीएफ ने नासिक रोड में फर्टिलिटी सेंटर का किया भव्य उद्घाटन

May 30, 2025

PM नरेंद्र मोदी ने बिहार के करकट में ₹48,520 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की रखी आधारशिला और लोकार्पण, आतंक और नक्सलवाद पर बोला करारा हमला

May 30, 2025