‘Masti 4’ का टीज़र लॉन्च: रितेश, विवेक और आफताब फिर से मचाएंगे कॉमेडी का धमाल

‘Masti 4’ का टीज़र लॉन्च: रितेश, विवेक और आफताब फिर से मचाएंगे कॉमेडी का धमाल

रितेश, विवेक और आफताब की तिकड़ी के साथ ‘Masti 4’ लौट रही है—चार गुना कॉमेडी, दोस्ती और शरारत का डोज़, नवंबर में दर्शकों को मिलेगा हंसी का धमाका।

कॉमेडी से भरपूर ‘Masti’ फ्रेंचाइज़ी का चौथा पार्ट ‘Masti 4’ आखिरकार सामने आ गया है। मंगलवार को इसका टीज़र रिलीज़ किया गया, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। निर्देशक मिलाप जावेरी इस बार दर्शकों को पहले से भी ज्यादा मस्ती, दोस्ती और पागलपन का मज़ा देने वाले हैं।

टीज़र में दिखा चार गुना धमाल

टीज़र से साफ है कि इस बार कहानी में और भी ज्यादा शरारत और हंसी-ठिठोली का तड़का लगेगा। मेकर्स ने घोषणा करते हुए कहा— “पहले आई थी मस्ती, फिर ग्रैंड मस्ती, फिर ग्रेट ग्रैंड मस्ती और अब आएगी #Mastiii4। इस बार 4x दोस्ती, 4x कॉमेडी और 4x शैतानी।”

फिल्म 21 नवंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

यह भी पढ़े: Box Office Report: ‘Jolly LLB 3’ ने मारी बाजी, ‘निशानची’ और ‘अजेय’ रहीं पीछे

Masti गैंग की वापसी

एक बार फिर दर्शकों को कॉमेडी का मज़ा देने के लिए लौट रही है Masti गैंग—रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी। इनके साथ इस बार श्रेया शर्मा, रूही सिंह और एलनाज नोरौजी भी अहम किरदारों में नजर आएंगी।

2004 से अब तक का सफर

‘Masti’ की शुरुआत 2004 में निर्देशक इंद्र कुमार ने की थी, जिसमें अजय देवगन से लेकर जेनेलिया डिसूज़ा तक कई सितारों ने काम किया। इसके बाद ‘ग्रैंड Masti’ और ‘ग्रेट ग्रैंड Masti’ आईं और दर्शकों ने हर बार इस फ्रेंचाइज़ी को भरपूर प्यार दिया।

भव्य स्तर पर बनी फिल्म

‘Masti 4’ को जी स्टूडियोज और वेवबैंड प्रोडक्शन ने मिलकर मारुति इंटरनेशनल और बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ तैयार किया है। निर्माता टीम में ए. झुनझुनवाला, शिखा करण अहलूवालिया, इंद्र कुमार, अशोक ठाकेरिया, शोभा कपूर, एकता कपूर और उमेश बंसल जैसे बड़े नाम जुड़े हैं।

इस बार ‘Masti 4’ दर्शकों के लिए कॉमेडी और दोस्ती का नया पैकेज लेकर आ रही है, जो बड़े पर्दे पर हंसी का तूफान मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

यह भी पढ़े: ‘Kantara Chapter 1’ ट्रेलर रिलीज़: ऋषभ शेट्टी ने रोंगटे खड़े कर देने वाली झलक से जीता फैंस का दिल

More From Author

HAQ’ का टीज़र जारी: Emraan Hashmi और यामी गौतम शाह बानो केस की सच्ची जद्दोजहद को लेकर आए बड़े पर्दे पर

HAQ’ का टीज़र जारी: Emraan Hashmi और यामी गौतम शाह बानो केस की सच्ची जद्दोजहद को लेकर आए बड़े पर्दे पर

जेबीटी मरेल ने फूड प्रोसेसिंग में इनोवेशन करने के लिए भारत में ग्लोबल प्रोडक्शन सेंटर का उद्घाटन किया

जेबीटी मरेल ने फूड प्रोसेसिंग में इनोवेशन करने के लिए भारत में ग्लोबल प्रोडक्शन सेंटर का उद्घाटन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *