हवाई हादसे के बाद यात्रियों में बढ़ी सतर्कता, अब 41% लोग टिकट बुक करने से पहले विमान मॉडल कर रहे चेक

एअर इंडिया हादसे के बाद यात्रियों की सोच में बड़ा बदलाव, विमान की सुरक्षा को लेकर बढ़ी सजगता

अहमदाबाद में हाल ही में हुए एअर इंडिया विमान हादसे, जिसमें 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई थी, ने देशभर में हवाई यात्रा को लेकर डर और चिंता का माहौल बना दिया है। इस भयावह त्रासदी ने यात्रियों के मन में विमान सुरक्षा को लेकर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं।

सर्वे में सामने आई चेतावनी भरी तस्वीर, अब 41% लोग विमान मॉडल की कर रहे जांच

लोकल सर्कल्स द्वारा किए गए ताजा सर्वे से यह सामने आया है कि अब 41% यात्री टिकट बुक करने से पहले उस विमान का मॉडल जरूर जांचते हैं, जिसमें वे यात्रा करने वाले हैं। यह आंकड़ा साल 2022 में महज 10% था। इससे साफ है कि हालिया हादसे के बाद यात्रियों में सुरक्षा को लेकर जागरूकता और सतर्कता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

बोइंग 787-8 पर जताई जा रही चिंता, संचालन पर रोक लगाने की उठी मांग

सर्वे में बड़ी संख्या में लोगों ने एअर इंडिया द्वारा उपयोग किए जा रहे बोइंग 787-8 विमानों को लेकर चिंता जताई है। हाल के हादसे के बाद इस मॉडल से जुड़ी कई तकनीकी खामियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सामने आई हैं।
56% यात्रियों का मानना है कि जब तक इन समस्याओं की गहराई से जांच और समाधान नहीं हो जाते, तब तक इन विमानों की उड़ानों पर रोक लगाई जानी चाहिए। वहीं 34% लोगों का कहना है कि बिना ठोस सबूतों के उड़ानें रोकना उचित नहीं होगा।

टिकट बुकिंग से पहले यात्रियों की प्राथमिकताएं क्या हैं?

सर्वे में देश के 294 जिलों से 40,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिनमें से यात्रियों की प्राथमिकताएं कुछ इस प्रकार रहीं:

  • 73% लोग टिकट बुकिंग से पहले किराए की तुलना करते हैं।
  • 64% यात्री एयरलाइनों की विश्वसनीयता को ध्यान में रखते हैं।
  • 59% लोग उड़ान के समय को प्राथमिकता देते हैं।
  • 41% अब विमान मॉडल की जानकारी जुटा रहे हैं।
  • 5% यात्रियों ने कोई स्पष्ट राय नहीं दी।

यात्रियों का भरोसा कैसे लौटेगा?

विमानन विशेषज्ञों के अनुसार, लोगों के भरोसे को दोबारा कायम करने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को एअर इंडिया के सभी 33 बोइंग 787-8 विमानों की विस्तृत जांच करनी चाहिए। इसके अलावा, इन विमानों के पिछले रखरखाव के रिकॉर्ड और प्रक्रियाओं की भी समीक्षा आवश्यक है।
केवल तभी यह तय किया जा सकेगा कि ये विमान भविष्य में उड़ान भरने के लिए पूरी तरह सुरक्षित हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें :- मस्कट से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी, नागपुर में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

More From Author

₹2 लाख करोड़ की वापसी की ओर यूनिटेक: सुप्रीम कोर्ट और नोएडा अथॉरिटी की मंज़ूरी से शुरू हुआ रियल एस्टेट पुनरुत्थान

अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ 25 जुलाई को होगी रिलीज, ‘परम सुंदरी’ से बॉक्स ऑफिस पर होगा आमना-सामना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *