मन्नत खन्ना स्मृति अंडर-14 क्रिकेट लीग मे आरकेबी ने जीत के साथ की शानदार वापसी

नई दिल्ली, (न्यूज ऑफ द डे)

मन्नत खन्ना स्मृति में खेले जा रहे हस्की ऐक्सीटेल ग्लोबल बजाज ट्रॉफी अंडर 14 क्रिकेट लीग में अलर्ट्स स्पोर्ट्स अकेडमी आरकेबी और वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकेडमी के बीच मैच खेला गया। मैच से पहले सरदार हरपाल सिंह व सरदार जी एस हैरी द्वारा दोनों टीमों के बीच टॉस करवाया गया। वेस्ट दिल्ली क्रिकेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और अपनी पारी खेलते हुए विरोधी टीम को 94 रनों का लक्ष्य दिया।

लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी अलर्ट्स स्पोर्ट्स अकेडमी आरकेबी टीम ने रोमांचक मैच में 9 विकेट के नुकसान पर 96 रनों के साथ 1 विकेट से मुकाबला जीत कर मैच अपने नाम किया। इससे पहले हुए मुकाबले में हारने के बाद आरकेबी टीम मायूस जरूर थी, लेकिन हौसला नहीं खोया था, परिणाम स्वरूप खिलाड़ियों की मेहनत रंग लाई, बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम ने लीग में शानदार वापसी की।

मैच के दौरान सर्वाधिक विकेट लेकर खुर्शीद अली को सरदार राजेन्द्र सिंह धीमान ने मैन ऑफ द मैच और बेस्ट बॉलर रहे। अलर्टस् स्पोर्ट्स आरकेबी अकेडमी टीम की तरफ से कप्तान तन्मय झा ने 36 रनों सर्वाधिक पारी खेली, वहीं केशव गर्ग ने 12, सार्थक नायक 10, खुर्शीद अली ने 8 रन बनाए, उपकार त्यागी ने 6 तथा विभव कंबोज ने 4, ओजस ने 3 तथा रौनक ने टीमे में 1 रन का योगदान दिया। तन्मय झा को टूर्नामेंट आयोजकों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकेडमी टीम के कप्तान अग्रिम महाजन ने अपनी पारी में 17 रन बनाए जबकि सीया चुघ ने सबसे अधिक 25 रनों की खेली वहीं नमन दीप ने 14, ब्रह्मजोत सिंह भल्ला ने 11, सीवन चौहान ने 4 रनों का योगदान दिया।

More From Author

रूस दौरे से पहले भारत का सख्त संदेश: “छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं”, आतंकवाद पर दो टूक रुख

सुप्रीम कोर्ट ने सट्टेबाजी ऐप्स पर रोक लगाने की याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *