उत्तर पश्चिम रेलवे की बड़ी घोषणा, जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर समेत कई रूटों पर उपलब्ध होगी अतिरिक्त ट्रेन सुविधा
राजस्थान ग्रेड-4 परीक्षा (Rajasthan Grade-4 Exam) में लाखों अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। परीक्षा के दौरान यात्रा में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने 18 से 21 सितंबर तक 20 विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन बांदीकुई–जयपुर, श्रीगंगानगर–जयपुर, हिसार–जयपुर, जयपुर–सवाईमाधोपुर, अजमेर–जयपुर, बाड़मेर–जोधपुर, श्रीगंगानगर–लालगढ़, सादुलपुर–बीकानेर और उदयपुर–अजमेर मार्गों पर किया जाएगा। वहीं जोधपुर–जयपुर मार्ग पर तीन ट्रिप की विशेष व्यवस्था होगी।
अभ्यर्थियों को दी गई अहम सलाह
परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपने परीक्षा केंद्र के हिसाब से ट्रेन रूट और गाड़ी नंबर पहले से नोट कर लें। ताकि परीक्षा वाले दिन किसी तरह की असुविधा न हो।
मुख्य ट्रेनें और समय-सारणी
गाड़ी संख्या 09701/09702 बांदीकुई–जयपुर परीक्षा स्पेशल
18 से 20 सितंबर तक रात 21:35 बजे बांदीकुई से रवाना होकर 01:20 बजे जयपुर पहुंचेगी।
वापसी में 19 से 21 सितंबर तक सुबह 2:55 बजे जयपुर से निकलकर 5:15 बजे बांदीकुई पहुंचेगी।
यह ट्रेन दौसा, खातीपुरा, गैटोर जगतपुरा और गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर भी रुकेगी।
गाड़ी संख्या 04707 हिसार–खातीपुरा स्पेशल
18 से 20 सितंबर तक रात 22:55 बजे हिसार से रवाना होकर सुबह 6:30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04708 खातीपुरा–हिसार स्पेशल
19 से 21 सितंबर तक सुबह 7:30 बजे खातीपुरा से रवाना होकर शाम 5:50 बजे हिसार पहुंचेगी।
इसमें 13 सामान्य कोच, 2 गार्ड कोच समेत कुल 15 डिब्बे होंगे।
अन्य रूटों पर विशेष ट्रेनें
गाड़ी संख्या 04835 भगत की कोठी–खातीपुरा परीक्षा स्पेशल
18 से 20 सितंबर को रात 9:30 बजे भगत की कोठी से चलेगी और सुबह 5 बजे जयपुर खातीपुरा पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04836 खातीपुरा–भगत की कोठी परीक्षा स्पेशल
19 से 21 सितंबर को दोपहर 2:10 बजे खातीपुरा से रवाना होकर रात 8:30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे की यह पहल परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन का रूट और समय-सारणी अवश्य जांच लें।