PAN Card Update: कहीं आपका पैन कार्ड तो नहीं हो गया है निष्क्रिय? ऐसे करें तुरंत चेक

PAN Card Update: कहीं आपका पैन कार्ड तो नहीं हो गया है निष्क्रिय? ऐसे करें तुरंत चेक

आधार की तरह जरूरी है PAN Card, लेकिन अगर यह हो गया निष्क्रिय तो रुक सकते हैं आपके सभी बैंक और टैक्स से जुड़े काम।

05 नवंबर 2025, नई दिल्ली

आज के समय में जैसे आधार कार्ड हर काम के लिए जरूरी है, वैसे ही पैन कार्ड (PAN Card) भी बेहद अहम दस्तावेज बन चुका है। बैंकिंग से लेकर टैक्स फाइलिंग तक, हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है। लेकिन क्या आपको पता है कि आपका पैन कार्ड अभी भी एक्टिव है या फिर डिएक्टिव (निष्क्रिय) हो चुका है? अगर नहीं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है।

दरअसल, आयकर विभाग (Income Tax Department) ने समय-समय पर ऐसे कई मामलों में PAN Card निष्क्रिय किए हैं, जिनमें पैन को आधार से लिंक नहीं कराया गया या फिर उसमें कुछ गड़बड़ी पाई गई। ऐसे में अगर आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो गया है, तो आपके कई जरूरी काम रुक सकते हैं।

क्यों जरूरी है PAN Card?

PAN Card की जरूरत आज लगभग हर आर्थिक लेनदेन में पड़ती है। चाहे बैंक खाता खोलना हो, लोन लेना हो, 50 हजार रुपये से ज्यादा का लेन-देन करना हो या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना हो — हर जगह पैन कार्ड अनिवार्य है। अगर यह निष्क्रिय हो गया तो न सिर्फ आपके बैंकिंग काम अटक जाएंगे बल्कि टैक्स से जुड़े कामों में भी परेशानी आएगी।

यह भी पढ़े: National Housewife Day पर सलाम उन नायिकाओं को, जिनकी कहानियों को बॉलीवुड ने दिया नया स्वर

ऐसे करें चेक कि आपका PAN Card एक्टिव है या नहीं

अगर आपको यह जानना है कि आपका PAN Card एक्टिव है या नहीं, तो इसे चेक करना बहुत आसान है। बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1:

सबसे पहले इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2:

होमपेज पर बाईं तरफ दिए गए “Quick Links” सेक्शन में जाएं।
यहां आपको कई विकल्प दिखेंगे। इनमें से “Verify PAN Status” पर क्लिक करें।

स्टेप 3:

अब आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म खुलेगा।
इसमें आपको निम्न जानकारी भरनी होगी:

अपना PAN नंबर

पूरा नाम (जो पैन कार्ड पर है)

जन्मतिथि (Date of Birth)

स्टेप 4:

इसके बाद अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें।
आपके मोबाइल पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा।
उस OTP को दर्ज करें और ‘Validate’ बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5:

जैसे ही आप वैलिडेट करेंगे, स्क्रीन पर आपका पैन कार्ड का स्टेटस दिख जाएगा।
अगर पैन कार्ड एक्टिव है, तो “Active” दिखेगा। अगर निष्क्रिय हो गया है, तो “Inactive” लिखा आएगा।

ध्यान रखें

अगर आपका पैन कार्ड निष्क्रिय पाया जाता है, तो तुरंत उसे आधार से लिंक करवाएं या नजदीकी आयकर कार्यालय से संपर्क करें।
समय रहते यह जांच करना जरूरी है, ताकि भविष्य में बैंकिंग, टैक्स या लोन से जुड़ी कोई भी समस्या न आए।

यह भी पढ़े: ‘दृश्यम’ से भी ज्यादा ट्विस्ट वाली वेब सीरीज! आखिरी एपिसोड तक सस्पेंस बनाए रखती है ये मर्डर mystery thriller

More From Author

सीमा’, ‘स्वीटी’ या ‘सरस्वती’? एक ही चेहरा, 22 वोट और राहुल गांधी का चौंकाने वाला खुलासा!

सीमा’, ‘स्वीटी’ या ‘सरस्वती’? एक ही चेहरा, 22 वोट और राहुल गांधी का चौंकाने वाला खुलासा!

वर्ल्ड कप चैंपियन दीप्ति शर्मा का द्वारका में हुआ भव्य स्वागत, कात्यायनी सोसाइटी में देशभक्ति और गर्व का माहौल

वर्ल्ड कप चैंपियन दीप्ति शर्मा का द्वारका में हुआ भव्य स्वागत, कात्यायनी सोसाइटी में देशभक्ति और गर्व का माहौल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *