नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज केंद्रीय संचार मंत्री एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा लिखे गए एक लेख को साझा किया, जिसमें पूर्वोत्तर भारत के परिवर्तनशील स्वरूप और उसकी भविष्य की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई है।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा –
“पूर्वोत्तर भारत अब सीमांत नहीं, बल्कि अगुआ है। केंद्रीय मंत्री श्री @JM_Scindia ने इस क्षेत्र के व्यापार, संपर्क और भारत के $30 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था की दिशा में इसकी रणनीतिक भूमिका पर आधारित एक विस्तृत लेख लिखा है। एक नज़र जरूर डालें!”
श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने लेख में बताया है कि कैसे पूर्वोत्तर भारत अब केवल एक सीमावर्ती क्षेत्र नहीं, बल्कि दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए भारत का रणनीतिक द्वार बनता जा रहा है। उन्होंने लेख में उल्लेख किया कि यह क्षेत्र व्यापार, संपर्क और समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभर रहा है।
सिंधिया ने लिखा –
“मैंने इस लेख में वर्णन किया है कि कैसे पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए भारत का रणनीतिक प्रवेशद्वार बनते हुए, व्यापार, कनेक्टिविटी और $30 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था की दिशा में ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने में प्रमुख भूमिका निभा रहा है।”
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार पूर्वोत्तर राज्यों के विकास को प्राथमिकता देते हुए बुनियादी ढांचे, परिवहन, व्यापार गलियारे और डिजिटल संपर्क जैसे क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर निवेश कर रही है।
प्रधानमंत्री द्वारा लेख साझा किए जाने के कुछ ही देर बाद यह पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई और लोगों ने सरकार की पूर्वोत्तर के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की।
ये भी पढ़ें :- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भड़के संजय राउत, पहलगाम हमले के लिए गृह मंत्री अमित शाह को ठहराया जिम्मेदार