‘OG’ से जुड़ी नई झलक: Emraan Hashmi ने शेयर किया खास पोस्ट, पावर स्टार पवन कल्याण संग बढ़ा उत्साह
सोशल मीडिया पर Emraan Hashmi का रहस्यमयी पोस्टर वायरल, ‘OG’ को लेकर बढ़ा क्रेज

02 सितंबर 2025, नई दिल्ली
बॉलीवुड एक्टर Emraan Hashmi ने अपनी पहली तेलुगु फिल्म ‘They Call Him OG’ को लेकर एक नया अपडेट शेयर किया है। यह फिल्म पावर स्टार पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित गैंगस्टर ड्रामा मानी जा रही है। इमरान ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक रहस्यमयी पोस्टर जारी कर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
रहस्यमयी पोस्टर ने बढ़ाया रोमांच
Emraan Hashmi ने अपने X (ट्विटर) अकाउंट पर फिल्म का एक खास विजुअल शेयर किया है। तस्वीर में सुनहरे रंग की घड़ी पहने एक हाथ दिखाई दे रहा है, जिसने हाथ में आवरग्लास पकड़ा हुआ है। इसके साथ फिल्म का टाइटल लिखा है – “They Call Him OG”। पोस्ट के कैप्शन में इमरान ने जानकारी दी कि 2 सितंबर को शाम 4:05 बजे फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आने वाला है।
यह भी पढ़े: Bigg Boss 19 का पहला वीकेंड वार: सात कंटेस्टेंट्स नॉमिनेशन में, कौन होगा पहला बेघर?
फिल्म की स्टारकास्ट और रिलीज डेट
‘OG’ में पवन कल्याण के साथ Emraan Hashmi अहम भूमिका में दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Emraan Hashmi इस फिल्म में विलेन का किरदार निभा सकते हैं। वहीं, एक्ट्रेस प्रियंका अरुल मोहन फीमेल लीड के रूप में नजर आएंगी। इनके अलावा अर्जुन दास, श्रीया रेड्डी, हरीश उथमन, प्रकाश राज और शाम जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण किरदारों में शामिल हैं।
फिल्म का संगीत थमन एस. ने तैयार किया है और इसे 25 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया
Emraan Hashmi के इस पोस्ट के बाद फैंस सोशल मीडिया पर लगातार अपनी उत्सुकता जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – “Emraan Hashmi का एक सोलो पोस्टर तो बनता ही है।” वहीं एक अन्य ने लिखा – “पावर स्टार पवन कल्याण और Emraan Hashmi की जोड़ी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित होगी।”
फिल्म से जुड़ी यह नई झलक अब दर्शकों को 25 सितंबर का और भी बेसब्री से इंतजार करा रही है।
यह भी पढ़े: ‘Param Sundari’ Review: सिद्धार्थ-जान्हवी की जोड़ी ने जमाया रंग, लेकिन ढीली कहानी खल गई
Leave a Comment