स्थानीय दंपतियों को अब सीकर में ही मिलेगी एडवांस्ड फर्टिलिटी केयर, लंबी दूरी तय करने की आवश्यकता नहीं
सीकर, राजस्थान, 31 अगस्त 2025
इंदिरा आईवीएफ हॉस्पिटल लिमिटेड ने राजस्थान में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करते हुए सीकर में नए फर्टिलिटी क्लिनिक का शुभारंभ किया है। शांति प्लाज़ा (द्वितीय तल), रानी सती रोड, राजेंद्र अस्पताल के सामने स्थित यह क्लिनिक क्षेत्रीय मरीजों को सुलभ और भरोसेमंद फर्टिलिटी उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं आर्य समाज के सदस्य स्वामी सुमेधानंद सरस्वती रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. जी. एल. राठी, वरिष्ठ सर्जन एवं निदेशक, श्रीमती विष्णु कांता राठी मेमोरियल कैंसर एवं मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सीकर उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सीकर डॉ. अशोक कुमार महारिया; वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं निदेशक, रुचिका नर्सिंग होम एंड रिसर्च सेंटर, सीकर डॉ. शारदा मेहला; तथा सामाजिक कार्यकर्ता एवं उपाध्यक्ष, गोपीनाथ गोशाला, सीकर श्री राजेंद्र खंडेलवाल भी मौजूद रहे।
इंदिरा आईवीएफ की ओर से वैशाली नगर सेंटर हेड एवं ज़ोनल क्लिनिकल हेड (वेस्ट ज़ोन) डॉ. तनु बत्रा और सीकर सेंटर हेड डॉ. वर्षा शर्मा ने भी समारोह में भाग लिया।
मुख्य अतिथि स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा—
“फर्टिलिटी उपचार की पहुंच किसी भौगोलिक दूरी पर निर्भर नहीं होनी चाहिए। अब तक इस क्षेत्र के दंपतियों को इलाज के लिए लंबी यात्रा करनी पड़ती थी, जिससे मानसिक और आर्थिक बोझ बढ़ता था। इंदिरा आईवीएफ द्वारा सीकर में क्लिनिक खोलने से लोगों को समय पर और उन्नत सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होंगी।”
डॉ. जी. एल. राठी ने कहा—
“फर्टिलिटी केयर की ज़रूरत तेजी से बढ़ रही है, लेकिन जागरूकता और सुविधाओं की कमी के कारण लोग उपचार शुरू करने में हिचकते हैं। यह क्लिनिक अधिक से अधिक परिवारों को समय पर सही मार्गदर्शन और उपचार दिलाने में मदद करेगा।”
इंदिरा आईवीएफ के प्रबंध निदेशक नितिज मुर्डिया ने कहा—
“हमारा हर विस्तार इसी विश्वास पर आधारित है कि गुणवत्तापूर्ण फर्टिलिटी केयर सभी के लिए सुलभ हो। सीकर में यह केंद्र शुरू कर हम शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के दंपतियों को उनके घर के पास ही एडवांस्ड उपचार उपलब्ध करा रहे हैं।”
डॉ. तनु बत्रा ने कहा—
“अक्सर दंपति सिर्फ इसलिए उपचार टालते हैं क्योंकि नज़दीक फर्टिलिटी क्लिनिक उपलब्ध नहीं होता। सीकर में नए केंद्र की शुरुआत से मरीज बिना देरी विशेषज्ञों से परामर्श और उचित उपचार प्राप्त कर सकेंगे।”
डॉ. वर्षा शर्मा ने कहा—
“सीकर और आसपास के क्षेत्रों में फर्टिलिटी सेवाओं की मांग लगातार बढ़ रही है। यह क्लिनिक न केवल इस मांग को पूरा करेगा, बल्कि व्यक्तिगत देखभाल और विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं के साथ मरीजों को हर स्तर पर सहयोग प्रदान करेगा।”
इंदिरा आईवीएफ का मानना है कि राजस्थान में फर्टिलिटी उपचार की आवश्यकता लगातार बढ़ रही है। इसी मांग को पूरा करने के लिए सीकर क्लिनिक को स्थापित किया गया है। अनुभवी चिकित्सकों की टीम के साथ यह केंद्र मरीजों की देखभाल और सकारात्मक परिणामों पर केंद्रित रहेगा और क्षेत्र में रिप्रोडक्टिव हेल्थ की जागरूकता को भी बढ़ावा देगा।