होमक्राइमएयरपोर्ट पर पकड़ा गया आईडी कार्ड के साथ फर्जी पायलट, पहन रखी...

एयरपोर्ट पर पकड़ा गया आईडी कार्ड के साथ फर्जी पायलट, पहन रखी थी सिंगापुर एयरलाइंस की वर्दी

नई दिल्ली।

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक फर्जी पॉयलट पकड़ा गया है। सीआईएसएफ ने फर्जी पायलट को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपी यूपी के गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला है। उसकी पहचान 24 साल के संगीत सिंह के रूप में हुई है।

बता दें कि 25 अप्रैल को एयरपोर्ट स्काईवॉक के पास वह पायलट की यूनिफॉर्म में एयरपोर्ट पर घूम रहा था। अधिकारियों को उस पर संदेह हुआ तो पूछताछ की गई। तो उसने बताया कि वो सिंगापुर एयरलाइंस में पायलट है, उसके गले में एक आईडी कार्ड भी लटका हुआ था। जिसके बाद सख्ती से पूछताछ पर पूरे मामले का खुलासा हुआ है। आरोपी ने बिजनेस कार्ड मेकर ऐप से सिंगापुर एयरलाइंस के पायलट का फर्जी आईडी कार्ड बना लिया था, इसके बाद उसने द्वारका इलाके से पायलट की यूनिफॉर्म खरीदी थी।

जांच में पता चला कि आरोपी ने साल 2020 में मुंबई से 1 साल का एविएशन हॉस्पिटेलिटी कोर्स किया था। वो अपने परिवार से भी झूठ बोलता रहा। वो घरवालों को बताता रहा कि वो एक पायलट है। फिलहाल सीआईएसएफ ने फर्जी पायलट को पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है। दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments