MERI के ‘ग्लोबल फोरम्स 2025’ में युवाओं ने जलाए वैश्विक संवाद के दीप

विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय नीति, तकनीकी नवाचार और संघर्ष समाधान पर रखे विचार, उत्कृष्ट प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

जनकपुरी स्थित मैनेजमेंट एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (MERI) ने 7 मई को एक उच्चस्तरीय शैक्षणिक आयोजन ‘ग्लोबल फोरम्स 2025’ के रूप में किया। यह कार्यक्रम रैसिना डायलॉग, दोहा फोरम, बोआ फोरम फॉर एशिया और वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम जैसे प्रतिष्ठित वैश्विक मंचों से प्रेरित था, जिसका उद्देश्य छात्रों को वैश्विक चुनौतियों, नीतिगत बदलावों और रणनीतिक सोच से जोड़ना था।

कार्यक्रम की शुरुआत और प्रेरक संबोध

कार्यक्रम की शुरुआत MERI की डीन प्रो. (डॉ.) दीपशिखा कालरा के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने वैश्विक नीतिगत विमर्श में युवाओं की भूमिका को रेखांकित किया। उद्घाटन सत्र में प्रमुख वक्ता प्रो. (डॉ.) राकेश खुराना ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि बदलते वैश्विक परिप्रेक्ष्य में युवा पीढ़ी की भागीदारी नीति निर्धारण में निर्णायक भूमिका निभा सकती है।

विविध विषयों पर गहन संवाद

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने भारत-चीन-अमेरिका संबंधों, इलेक्ट्रिक वाहनों और एआई (AI) नवाचार, वैश्विक सततता, संघर्ष समाधान और एशिया-लैटिन अमेरिका में आर्थिक विकास जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। छात्रों ने शोध-आधारित प्रस्तुतियों के माध्यम से न केवल गहराई से विश्लेषण किया बल्कि महत्वपूर्ण सोच और नवीन विचारों को भी प्रस्तुत किया।

प्रतिभाओं को मिला मंच और सम्मान

अंतिम सत्र में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बेहतरीन प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया:

  • प्रथम स्थान: ए.एल. श्रीसुदर्शनन (MBA) – विश्लेषणात्मक उत्कृष्टता के लिए
  • द्वितीय स्थान: साक्षी (MBA) और हिमांशु (BBA) – टीम नवाचार के लिए
  • तृतीय स्थान: अमनदीप कौर (BBA) – स्पष्ट प्रस्तुति के लिए

पुरस्कारों का वितरण डॉ. खुराना और डॉ. कालरा ने किया और विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। समापन पर डॉ. नेहा शिवानी ने आयोजकों, छात्रों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

शैक्षणिक प्रतिबद्धता और वैश्विक दृष्टिकोण

ग्लोबल फोरम्स 2025 कार्यक्रम ने MERI की अंतरराष्ट्रीय सोच और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि युवाओं की भागीदारी वैश्विक समस्याओं के समाधान की दिशा में एक सार्थक पहल है।

More From Author

ऑपरेशन सिंदूर: आतंक के खिलाफ भारत का निर्णायक प्रहार, वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार ने सेना और नेतृत्व की प्रशंसा की

मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट से राहत — अब हर रविवार जा सकेगा लखीमपुर खीरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *