‘Mardaani 3’ का नया पोस्टर आया सामने: रानी मुखर्जी फिर निभाएंगी शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार

‘Mardaani 3’ का नया पोस्टर आया सामने: रानी मुखर्जी फिर निभाएंगी शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार

रानी मुखर्जी फिर बनीं ‘Mardaani’, नवरात्रि पर न्याय की लड़ाई का ऐलान

रानी मुखर्जी एक बार फिर अपनी दमदार पुलिस ऑफिसर वाली पहचान के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। ‘Mardaani’ और ‘Mardaani 2’ की सफलता के बाद अब दर्शक ‘Mardaani 3’ का इंतज़ार कर रहे थे। इसी कड़ी में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत पर फिल्म का नया पोस्टर रिलीज़ किया गया है, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है।

पोस्टर में क्या दिखा?

यशराज फिल्म्स द्वारा साझा किए गए इस पोस्टर में किसी शख्स का पूरा चेहरा दिखाई नहीं देता, लेकिन एक हाथ बंदूक पकड़े खड़ा नज़र आता है। हाथ में बंधा कलावा और घड़ी साफ तौर पर यह इशारा करती है कि यह कोई और नहीं बल्कि रानी मुखर्जी का किरदार इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय है। बैकग्राउंड में दिल्ली पुलिस की बैरिकेडिंग दिख रही है, जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कहानी इस बार राजधानी दिल्ली के किसी बड़े अपराध पर आधारित होगी।

यह भी पढ़े: Nysa Devgan को लॉन्च करना चाहते हैं करण जौहर, काजोल ने किया बड़ा खुलासा

नवरात्रि पर अच्छाई बनाम बुराई की झलक

पोस्टर लॉन्च करते हुए मेकर्स ने लिखा – “नवरात्रि वह पर्व है जब अच्छाई की जीत का उत्सव मनाया जाता है। ऐसे ही जज़्बे के साथ रानी मुखर्जी भी ‘Mardaani 3’ में अपने करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण केस हल करती दिखेंगी।” इस थीम के जरिए फिल्म एक बार फिर अच्छाई और बुराई की जंग को बड़े पर्दे पर उतारेगी।

रिलीज़ डेट और निर्देशक

‘Mardaani 3’ का निर्देशन इस बार अभिराज मीनावाला ने किया है। फिल्म 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। रानी मुखर्जी के फैंस को उम्मीद है कि यह फिल्म भी पहले दोनों हिस्सों की तरह उन्हें झकझोर देने वाली कहानी और दमदार परफॉर्मेंस से भरपूर अनुभव देगी।

यह भी पढ़े: यूरोप में शुरू हुई ‘Cocktail 2’ की शूटिंग, शाहिद-कृति-रश्मिका की तिकड़ी ने बढ़ाई उत्सुकता

More From Author

Navratri 2025

दिल्ली-NCR में नवरात्रि 2025 की धूम: 500 से ज़्यादा गरबा-इवेंट्स, टॉप 15 की लिस्ट

Box Office Report: ‘Jolly LLB 3’ ने मारी बाजी, ‘निशानची’ और ‘अजेय’ रहीं पीछे

Box Office Report: ‘Jolly LLB 3’ ने मारी बाजी, ‘निशानची’ और ‘अजेय’ रहीं पीछे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *