तीसरे वन-डे में पकड़ी गई शानदार कैच के बाद भारत के ओ.डी.आई उपकप्तान ICU में, लौटने की समयसीमा अनिश्चित
नई दिल्ली, भारत के वन-डे उपकप्तान Shreyas Iyer तीसरे मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर शानदार कैच लेने के बाद अपनी बायीं पसली (left lower rib cage) में चोट से पीड़ित हो गए। इस घटना में उनके अंदर आंतरिक रक्तस्राव (internal bleeding) और प्लीहा (spleen) में दरार (laceration) पाई गई है। घटना के बाद उन्हें तुरंत सिडनी के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया।
Iyer को गेम के दौरान backward point से Alex Carey को आउट करने के बाद जमीन पर गिरते हुए चोट लगी। उन्हें मैदान छोड़कर तुरंत चिकित्सा टीम के पास पहुँचा लिया गया और उनकी हालत में चौंकाने वाली उतार-चढ़ाव देखने को मिले। बाद में BCCI की मेडिकल टीम ने बताया कि “Scans have revealed a laceration injury to the spleen… under treatment, medically stable, and recovering well.” अंत में यह माना गया कि चोट initially सामान्य नजर आई थी लेकिन आंतरिक रक्तस्राव की पुष्टि के बाद रिकवरी का समय कहीं अधिक हो सकता है।
अब तक की जानकारी के अनुसार Iyer कम-से-कम एक सप्ताह सिडनी अस्पताल में रह सकते हैं और भारत लौटने से पहले डॉक्टरों की हरी झंडी की प्रतीक्षा करनी होगी। उनकी वापसी की निश्चित समयसीमा अब तय नहीं है–चोट की गंभीरता और रिकवरी की गति पर निर्भर है।
ये भी पढे :- विश्व हिन्दू महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं कोर कमेटी की नई दिल्ली में बैठक सम्पन्न
