कानपुर के जॉली मिश्रा और मेरठ के जॉली त्यागी आमने-सामने – Jolly LLB 3 में शुरू होने वाला है असली धमाल!

नई दिल्ली, (न्यूज ऑफ द डे)

अब शुरू होगा असली कोर्टरूम का दंगल! देश की सबसे पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी Jolly LLB लौट आई है अपने तीसरे और अब तक के सबसे धमाकेदार राउंड के साथ – और टीज़र भी आउट हो चुका है।

इस हंसी-ठहाकों से भरे झलक में, जज त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) एक बार फिर फंस गए हैं दो जॉली के बीच – तीखी ज़ुबान वाले जॉली मिश्रा (अक्षय कुमार) और जुगाड़ू जॉली त्यागी (अरशद वारसी)। आगे शुरू होता है ताबड़तोड़ जवाब, नोक-झोंक और मस्त-मजेदार कोर्टरूम हंगामा – जिसमें दोनों जॉली एक-दूसरे से ज़ुबानी बाज़ी मारने में लगे हैं, और त्रिपाठी साहब की सहनशक्ति बस धागे पर लटकी है।

स्टार स्टूडियो18 की पेशकश, सुभाष कपूर लिखित और निर्देशित, और आलोक जैन व अजीत अंधारे निर्मित, इस फिल्म में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव नज़र आएंगे।

तैयार हो जाइए जॉली VS जॉली और जज त्रिपाठी के अब तक के सबसे बड़े सिरदर्द के लिए – फिल्म सिनेमाघरों में 19 सितंबर 2025 को रिलीज़ होगी!

More From Author

वो मधुमक्खी जो थी ही नहीं: संजय कपूर की मौत का सच

वो मधुमक्खी जो थी ही नहीं: संजय कपूर की मौत का सच

एमईआरआई कॉलेज में अटल एफडीपी कार्यशाला संपन्न

एमईआरआई कॉलेज में अटल एफडीपी कार्यशाला संपन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *