न बाहुबली, न ही केजीएफ, और न ही जवान-पठान! एडवांस बुकिंग में सबसे आगे निकली साउथ की ये फिल्म

नई दिल्ली।

प्रभास स्टारर फिल्म बाहुलबली और यश स्टारर फिल्म केजीएफ फिल्म का जलवा भारत समेत पूरी दुनिया में देखने को मिला था इसके बाद शाहरुख खान की जवान ने भी विदेशों में खूब परचम लहराया।अब साउथ इंडिया का एक और सुपरस्टार विदेशों में अपनी चमक बिखेर रहा है। इस सुपरस्टार की फिल्म ने यूनाइटेड किंग्डम में एडवांस बुकिंग के मामले में सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म लियो 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। रिलीज से पहले ही इस फिल्म के कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं।

एडवांस बुकिंग के मामले में तोड़े कई रिकॉर्ड

एडवांस बुकिंग के मामले में इस फिल्म के यूके में कमाल कर दिया है। मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्विन ने यूके में अब तक एडवांस बुकिंग के मामले में रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन विजय की फिल्म लियो इस रिकॉर्ड को तोड़ अपना नाम टॉप सूची में शामिल कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक ‘फिल्म लियो ने यूके में एडवांस बुकिंग के मामले में कमाल कर दिया है। एडवांस बुकिंग के मामले में यह सभी फिल्मों से आगे है। इस फिल्म ने लगभग $3,50,000 के आंकड़े को अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर पार कर दिया है यूके-यूएई में भी इस फिल्म को लेकर काफी अच्छी एडवांस बुकिंग देखने को मिल रही है और इस फिल्म ने अभी तक टोटल ओवरसीज मार्केट से ही 8 करोड़ से ज्यादा की एडवांस तो दो हफ्ते पहले ही ले ली है। 6 देशों में इसकी 4 करोड़ 87 लाख रुपए की एडवांस बुकिंग हुई है। केरल में 2 करोड़ 41 लख की बुकिंग यह फिल्म कर चुकी है। ओवरसीज में 32, 500 टिकट इसके एडवांस में बुक हो चुके हैं।

इसकी एडवांस बुकिंग को देखते हुए फिल्म के सुपरहिट होने की उम्मीद जताई जा रही है। लियो फिल्म को लोकेश कांगराज ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में विजय के साथ संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं। विजय के साथ त्रिशा फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म से मेकर्स को सुपरहिट होने की उम्मीदें हैं। फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है। एक्शन के साथ फिल्म सस्पेंस से भी लैस है। कहा जा रहा है कि अगर ये फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर मल्टीप्लेक्स, आइमैक्स और बड़ी स्क्रीन्स पर रिलीज होती है तो इस फिल्म का अपने पहले ही दिन का कलेक्शन दुनियाभर में 100 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर देगा।

More From Author

भारत के माननीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट एवं पद्मश्री डॉ. दीपा मलिक ने विभिन्न संगठनों को प्रेसीडेंशियल अवार्ड्स 2023 से किया सम्मानित

द‍िल्‍ली की 25 करोड़ की चोरी: ज्वैलर्स के शोरूम के सोफे पर एक रात आराम से सोया था आरोपी लोकेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *