आईआईटी IIT मद्रास के छात्र ने रचा इतिहास, हांगकांग में 4.3 करोड़ का ऑफर

आईआईटी (IIT) मद्रास प्लेसमेंट: रिकॉर्ड तोड़ ऑफर
आईआईटी (IIT) मद्रास के एक छात्र ने प्लेसमेंट सत्र में इतिहास रचते हुए 4.3 करोड़ रुपये का जॉब ऑफर प्राप्त किया है। यह ऑफर वैश्विक ट्रेडिंग कंपनी जेन स्ट्रीट (Jane Street) ने दिया है। इस पैकेज में बेस सैलरी, फिक्स्ड बोनस और स्थानांतरण भत्ते शामिल हैं। छात्र को हांगकांग में क्वांटिटेटिव ट्रेडर की भूमिका के लिए यह ऑफर दिया गया है।

इंटर्नशिप का मिला फल
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के इस छात्र ने पहले जेन स्ट्रीट में इंटर्नशिप की थी। अपनी योग्यता और प्रदर्शन के आधार पर उन्हें यह प्री-प्लेसमेंट ऑफर (Pre-Placement Offer) मिला। यह ऑफर न केवल आईआईटी मद्रास बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है।

आईआईटी (IIT) खड़गपुर में भी मिले बड़े ऑफर
आईआईटी खड़गपुर के 2024-25 प्लेसमेंट सत्र में भी छात्रों को आकर्षक जॉब ऑफर मिले हैं। पहले दिन 750 से ज्यादा जॉब ऑफर किए गए।

  • सबसे बड़ा पैकेज 2.14 करोड़ रुपये का रहा।
  • 11 छात्रों को 1 करोड़ रुपये से अधिक का कॉम्पन्सेशन पैकेज मिला।
  • जॉब ऑफर मुख्य रूप से सॉफ्टवेयर, एनालिटिक्स, फाइनेंस, बैंकिंग, कंसल्टिंग और कोर इंजीनियरिंग सेक्टर से आए।

प्रमुख कंपनियां जो प्लेसमेंट में शामिल हुईं
आईआईटी (IIT) मद्रास के प्लेसमेंट सत्र में कई बड़ी कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें शामिल हैं:

  • एप्पल
  • कैपिटल वन
  • डीई शॉ
  • गूगल
  • माइक्रोसॉफ्ट
  • ग्रेविटन
  • ऑप्टिवर
  • डाटाब्रिक्स
  • स्क्वायरपॉइंट कैपिटल
  • सैमसारा

आईआईटी के छात्रों की बढ़ती मांग
आईआईटी प्लेसमेंट हर साल छात्रों के लिए नए अवसर लेकर आता है। इस बार भी भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने छात्रों को भारी पैकेज दिए हैं, जो आईआईटी के छात्रों की प्रतिभा और वैश्विक स्तर पर उनकी मांग को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें :- 33 साल, 56 तबादले: क्या हरियाणा के परिवहन विभाग में बदलाव ला पाएंगे अशोक खेमका?

More From Author

ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

दिल्ली मेट्रो की ओएचई तार ही चोरी कर ले गए चोर, यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *