लव कुश रामलीला में पूनम पांडे बनेगी मंदोदरी

लाल किला मैदान पर आर्य बब्बर के साथ करेंगी लाइव परफॉर्मेंस

नई दिल्ली, (न्यूज ऑफ द डे)

देश की सबसे लोकप्रिय लव कुश रामलीला इस वर्ष खास होने जा रही है। फ़िल्म और टीवी जगत की चर्चित अदाकारा पूनम पांडे महाबली रावण की पत्नी मंदोदरी का दमदार किरदार निभाएंगी।

लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि – “जब हमने इस भूमिका के लिए पूनम पांडे से संपर्क किया तो उन्होंने तुरंत हामी भर दी। उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन का सपना है जो प्रभु श्रीराम की कृपा से पूरा हुआ है। लाइव मंचन में हजारों दर्शकों के सामने मंदोदरी को साकार करना चुनौतीपूर्ण है, इसलिए वह अभी से गहन रिहर्सल कर रही हैं।”

पूनम पांडे ने कर्मा द जर्नी, जीएसटी: गलती से सिर्फ़, जैसी फिल्मों और टीवी धारावाहिक सीआईडी में अपनी पहचान बनाई है। मंच पर वह प्रसिद्ध अभिनेता आर्य बब्बर के साथ नज़र आएंगी, जो इस वर्ष रावण की भूमिका निभा रहे हैं।

लाल किला मैदान में आयोजित लव कुश रामलीला का भव्य मंचन 22 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक होगा, जबकि 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।

More From Author

फरीदाबाद की बेटियों का दम: नेशनल किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में सगी बहनों ने जीते चार गोल्ड, रिद्धिमा अब वर्ल्डकप में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व

अटल फाउंडेशन ने 5वें अटल भूषण पुरस्कार समारोह के साथ मनाया स्थापना दिवस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *