PM नरेंद्र मोदी ने बिहार के करकट में ₹48,520 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की रखी आधारशिला और लोकार्पण, आतंक और नक्सलवाद पर बोला करारा हमला

  • पाकिस्तान को दिखाई भारत की शक्ति, BSF की वीरता को दी सलामी
  • पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल शुरू, बक्सर-पिरपैंती में नए थर्मल पावर प्लांट
  • 75 लाख किसानों को पीएम-किसान का लाभ, मखाना को मिला GI टैग
  • बिहार में नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या घटकर 18 हुई

करकट (बिहार), प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के करकट में ₹48,520 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और कई योजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने इसे बिहार के लिए एक नए युग की शुरुआत बताया और कहा कि यह भूमि विकास के नए आयाम गढ़ रही है।

पाकिस्तान को चेतावनी: “हमारे सैनिकों ने आतंकियों की मांदें खाक कर दीं”

प्रधानमंत्री ने हाल ही के पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार आकर देश से वादा किया था कि साजिशकर्ताओं को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा,

“जो पाकिस्तान में बैठे हमारे बहनों के सिंदूर से खेल रहे थे, हमारी सेना ने उनकी छावनियों को ध्वस्त कर दिया। पूरे विश्व ने भारत की बेटियों के सिंदूर की ताकत देखी।”

उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में BSF की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि भारत की सेना अब केवल जवाब नहीं देती, बल्कि सर्जिकल तरीके से दुश्मन को समाप्त करती है। उन्होंने शहीद BSF उपनिरीक्षक इम्तियाज को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

नक्सलवाद पर सख्त रुख: “अब शांति और विकास हर गांव तक पहुंचेगा”

प्रधानमंत्री ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हुए सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा कि

“2014 से पहले 125 जिले नक्सलवाद से प्रभावित थे, अब यह संख्या घटकर 18 रह गई है। वो दिन दूर नहीं जब नक्सलवाद का नामोनिशान मिट जाएगा।”

उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में कभी सरकारी योजनाएं नहीं पहुंच पाती थीं, आज वहां सड़कें, मोबाइल टॉवर, स्कूल, अस्पताल सबकुछ बन रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयासों की भी सराहना की।

बुनियादी ढांचे में क्रांति: पटना एयरपोर्ट से लेकर हर गांव तक बदलाव

प्रधानमंत्री ने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया, जो सालाना 1 करोड़ यात्रियों की क्षमता वाला है। साथ ही उन्होंने बताया कि बिहटा एयरपोर्ट पर ₹1,400 करोड़ का निवेश किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि

  • पटना–गया–डोभी,
  • पटना–बक्सर,
  • पटना–आरा–सासाराम
    जैसे हाइवे अब चार और छह लेन में विकसित हो रहे हैं।

उन्होंने गंगा, सोन, गंडक और कोसी नदियों पर बन रहे नए पुलों का भी उल्लेख किया।

रेलवे में नए युग की शुरुआत

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में वंदे भारत ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं और कई रेलमार्गों का दोहरीकरण व तिहरीकरण हो रहा है। सोन नगर–अंडाल के बीच बहु-लाइन परियोजना भी जारी है।
उन्होंने सासाराम में 100 से अधिक ट्रेनों के ठहराव को क्षेत्र की बढ़ती कनेक्टिविटी का संकेत बताया।

बिजली, रोजगार और हर घर तक पहुंची रोशनी

नवीनगर में ₹30,000 करोड़ की लागत से 1500 मेगावाट उत्पादन क्षमता वाला थर्मल पावर प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है। बक्सर और पिरपैंती में भी नए प्लांट्स पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा,

“बिहार में बिजली की खपत 10 सालों में चार गुना बढ़ी है।”

साथ ही सौर ऊर्जा में आत्मनिर्भरता के लिए कजरा में सोलर पार्क, PM-कुसुम योजना के तहत किसानों को सौर पंप और कृषि फीडरों के विस्तार का कार्य हो रहा है।

किसानों को सम्मान और आय का आश्वासन

प्रधानमंत्री ने बताया कि

  • बिहार के 75 लाख किसान PM-किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं।
  • मखाना को GI टैग मिल चुका है और इसके लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की गई है।
  • खाद्य प्रसंस्करण के लिए राष्ट्रीय संस्थान बिहार में बनेगा।
  • 14 खरीफ फसलों के MSP में हाल ही में बढ़ोतरी की गई है।

विपक्ष पर तीखा हमला: “झूठे वादों और दिखावटी न्याय के ठेकेदार”

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि

“जिन्होंने दशकों तक बिहार को लूटा, अब झूठे सामाजिक न्याय के नाम पर वोट मांग रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में गरीबों, दलितों और पिछड़ों को असली सामाजिक न्याय मिला है —

  • 4 करोड़ नए घर
  • 12 करोड़ परिवारों को नल से जल
  • 3 करोड़ महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बनीं
  • 70 वर्ष से ऊपर हर बुजुर्ग को ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज
  • हर गरीब को हर महीने मुफ्त राशन

समावेशी विकास का संकल्प: “अब हर गांव, हर परिवार को मिलेगा लाभ”

प्रधानमंत्री ने बिहार सरकार द्वारा शुरू किए गए “डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान” की प्रशंसा की, जिसके तहत

“22 योजनाएं एकसाथ हर गांव तक पहुंच रही हैं। अब सरकार लाभार्थियों के द्वार पहुंच रही है, जिससे भ्रष्टाचार और भेदभाव खत्म हो रहा है।”

“बाबा साहब, कर्पूरी ठाकुर और जयप्रकाश नारायण का सपना होगा साकार”

प्रधानमंत्री ने अंत में कहा कि

“बिहार जब आगे बढ़ता है, तो भारत नई ऊंचाइयों को छूता है। एक विकसित बिहार ही एक विकसित भारत का आधार बनेगा।”

इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, और केंद्रीय मंत्रीगण उपस्थित रहे।

  • बिजली क्षेत्र: नवीनगर सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (₹29,930 करोड़)
  • सड़क परियोजनाएं: NH-119A, NH-319B, NH-119D सहित नई सड़कों और पुलों का निर्माण
  • रेलवे क्षेत्र: सोननगर–मोहम्मदगंज तीसरी रेल लाइन (₹1,330 करोड़)

ये भी पढ़ें :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा क्रिकेट प्रतिभा वैभव सूर्यवंशी से की मुलाकात

More From Author

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा क्रिकेट प्रतिभा वैभव सूर्यवंशी से की मुलाकात

इन्दिरा आईवीएफ ने नासिक रोड में फर्टिलिटी सेंटर का किया भव्य उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *