भारत की मिसाइलों के सामने पस्त पाक रक्षा तंत्र: पाकिस्तानी नागरिक ने ही खोल दी सेना की पोल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पाक नागरिक ने मानी सुरक्षा प्रणाली की विफलता

24 मिसाइलें आईं और एक भी नहीं रोक पाया पाकिस्तान

भारत की एयरस्ट्राइक पर पाकिस्तानी झूठ और फेक न्यूज का पर्दाफाश

भारत द्वारा बुधवार को पीओके और पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर की गई सटीक एयरस्ट्राइक के बाद, पाकिस्तान ने अपनी छवि बचाने के लिए झूठे प्रचार का सहारा लिया। हालांकि, पाकिस्तान का ही एक नागरिक सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में अपनी सेना की असलियत सामने लाता दिखा, जिसने पूरे देश की सुरक्षा प्रणाली पर गंभीर सवाल उठा दिए।

“हम एक भी मिसाइल नहीं रोक सके” — पाक नागरिक का कबूलनामा

वीडियो में वह व्यक्ति साफ-साफ कहता है कि भारत ने 24 मिसाइलें दागीं और सभी अपने-अपने लक्ष्य पर जाकर लगीं। “हम कुछ नहीं कर पाए। भारत ने अपने लक्ष्य को पूरा कर लिया और हम पूरी तरह नाकाम रहे,” उसने कहा। उसने भारत की कार्रवाई को “घर में घुसकर मारना” जैसा करार देते हुए पाकिस्तान की असमर्थता को उजागर किया।

इजरायल से तुलना कर बताया पाकिस्तान की रक्षा प्रणाली का स्तर

पाकिस्तानी नागरिक ने अपने देश की तुलना इजरायल से करते हुए कहा, “ईरान जब हजारों मिसाइलें दागता है, तब इजरायल की रक्षा प्रणाली उन्हें हवा में ही नष्ट कर देती है। लेकिन हम भारत की 24 मिसाइलों में से एक को भी नहीं रोक सके।” यह बयान पाकिस्तानी डिफेंस सिस्टम की बड़ी कमजोरी को दर्शाता है।

झूठे दावों और पुरानी तस्वीरों से भरमाया पाकिस्तान

उसने बताया कि भारत की स्ट्राइक के बाद पाक मीडिया में अफवाहों की बाढ़ आ गई थी। “कहा गया कि हमने भारतीय विमान गिरा दिए, लेकिन जब मैंने तस्वीरें जांचीं तो वे कई महीने पुरानी निकलीं। सभी दावे फर्जी थे,” उसने कहा।

वीडियो बना बहस का विषय, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

इस नागरिक की बेबाकी सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गई है। पाकिस्तान की सेना और सरकार जहां अपने झूठे दावों में लगी है, वहीं यह आम नागरिक सच्चाई सामने लाकर पाकिस्तान की कमजोरियों की पोल खोल रहा है।

ये भी पढ़ें :- ऑपरेशन सिंदूर: आतंक के खिलाफ भारत का निर्णायक प्रहार, वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार ने सेना और नेतृत्व की प्रशंसा की

More From Author

मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट से राहत — अब हर रविवार जा सकेगा लखीमपुर खीरी

ग्लैमर नहीं, जुनून के लिए चुनें करियर: शोभित सुजय का मीडिया छात्रों को संदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *