22 अप्रैल को भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस सटीक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने अपनी छवि बचाने के लिए टीवी चैनलों पर झूठी कहानियां परोसनी शुरू कर दीं। एंकर चिल्लाकर अपनी सेना की ‘काल्पनिक जीत’ के दावे करने लगे। इसी पर हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा और सांसद किरण खेर ने व्यंग्यपूर्ण अंदाज में जवाब दिया।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म का मजेदार वीडियो
किरण खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘घूमकेतु’ का एक वीडियो क्लिप शेयर किया। इस क्लिप में नवाजुद्दीन के किरदार को बार-बार थप्पड़ पड़ते दिखाया गया है। वीडियो में उन पर पाकिस्तान का झंडा इमोजी लगाकर उन्हें पाकिस्तान के प्रतीक के तौर पर दिखाया गया है, जबकि थप्पड़ों को भारत की सैन्य कार्रवाई से जोड़ा गया है।
साल-दर-साल भारत की जीत, फिर भी पाकिस्तान का वही राग
वीडियो में 1947, 1965, 1971, 1999, 2016, 2019 और 2025 की घटनाओं का जिक्र है — जब-जब भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। इसके बावजूद पाकिस्तान खुद को ‘विजेता’ बताता रहा है। वीडियो के अंत में किरण ने हंसी के इमोजी के साथ लिखा,
“पाकिस्तानी हिस्ट्री बुक्स: पाईजान, हमने सारे वर्ष जीते हैं!”
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं: हंसी और सलाहों की भरमार
किरण के इस पोस्ट पर यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं। अधिकतर ने हंसी के इमोजी के साथ पाकिस्तान की स्थिति पर तंज कसा है, वहीं कई यूजर्स ने पाकिस्तान को आतंकवाद छोड़ने की सलाह दी है।
निजी जिंदगी में भी चर्चित हैं किरण खेर
किरण खेर ने 1979 में गौतम बेरी से शादी की थी, जिससे उनका एक बेटा सिकंदर खेर है। बाद में यह रिश्ता टूट गया। 1985 में उन्होंने अभिनेता अनुपम खेर से विवाह किया। अनुपम और किरण की कोई संतान नहीं है, लेकिन अनुपम सिकंदर को अपने बेटे की तरह मानते हैं और दोनों की बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर अकसर देखने को मिलती है।
ये भी पढ़ें :- ‘किंग’ में शाहरुख खान संग नजर आएंगे जैकी श्रॉफ, सिद्धार्थ आनंद की एक्शन थ्रिलर में दमदार किरदार
