Harshvardhan Rane – सोनम बाजवा की रोमांटिक फिल्म ‘Ek Deewane Ki Deewaniyat’ का टीज़र आउट, दिवाली पर होगा धमाकेदार मुकाबला
बारिश, प्यार और जुदाई – रोमांस की एक नई परिभाषा पेश करेगी ‘Ek Deewane Ki Deewaniyat’

नई दिल्ली, 22 अगस्त 2025
रोमांस के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। Harshvardhan Rane और सोनम बाजवा की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर अपना जलवा बिखेरने आ रही है। उनकी नई फिल्म ‘Ek Deewane Ki Deewaniyat’ का टीज़र हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।
टीज़र में इमोशन और पैशन का मेल
करीब 1 मिनट 40 सेकंड लंबे इस टीज़र की शुरुआत तेज बारिश के दृश्य से होती है। भीड़ में छाते लिए खड़े लोगों के बीच Harshvardhan Rane और सोनम की अनोखी केमिस्ट्री नजर आती है। बैकग्राउंड में Harshvardhan Rane की आवाज गूंजती है –
“तेरे लिए मेरा प्यार तेरा भी मोहताज नहीं, ये मरते दम तक रहेगा, सिर्फ आज नहीं।”
इसके बाद टीज़र में प्यार, जुदाई, जुनून और नफरत के गहरे रंग दिखाई देते हैं, जो कहानी को और भी दिलचस्प बनाते हैं।
यह भी पढ़े: बॉलीवुड में फ्लॉप, साउथ सिनेमा में टॉप: श्रुति हासन का सफर
सोनम का दमदार डायलॉग बना चर्चा का विषय
टीज़र के आख़िरी हिस्से में सोनम बाजवा का इंटेंस डायलॉग लोगों का ध्यान खींच लेता है। वह कहती हैं –
“मेरे दिल में तेरे लिए मोहब्बत नहीं, सिर्फ नफरत है। तुझे तबाह जो कर देगी, वो इस दीवानी की दीवानियत है।”
यह डायलॉग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फिल्म के लिए उत्सुकता को और बढ़ा रहा है।
दिवाली पर होगा बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला
फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है और यह 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खास बात यह है कि उसी दिन दिनेश विज़न की हॉरर-कॉमेडी ‘थामा’ भी रिलीज हो रही है। ऐसे में दिवाली के मौके पर दर्शकों को रोमांस और हॉरर-कॉमेडी के बीच एक दिलचस्प टक्कर देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़े: World Senior Citizen Day: बुजुर्गों के जीवन और अनुभवों को सलाम करती हैं ये शानदार बॉलीवुड फिल्में
Leave a Comment