दीवाली पर धड़केंगे दिल: Harshvardhan Rane और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का पोस्टर रिलीज़, कल आएगा टीज़र
इमोशनल रोमांस और ड्रामे से भरी इस लव स्टोरी का होगा ‘थामा’ से बॉक्स ऑफिस क्लैश

नई दिल्ली, 21 अगस्त 2025
रोमांटिक किरदारों से दर्शकों का दिल जीत चुके अभिनेता Harshvardhan Rane एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर मोहब्बत और जुनून की दास्तां सुनाने लौट रहे हैं। उनकी नई फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का पोस्टर हाल ही में लॉन्च किया गया, जिसमें सोनम बाजवा उनके साथ नज़र आ रही हैं। इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट और टीज़र की घोषणा भी कर दी है।
आग के दिल वाला पोस्टर
Harshvardhan Rane ने इंस्टाग्राम पर साझा किए गए पोस्टर में अपने और सोनम के लुक्स से फैंस का ध्यान खींचा है। पोस्टर में आग से बने दिल के बीच दोनों कलाकार दिखाई देते हैं। जहां सोनम का चेहरा गुस्से और नाराज़गी से भरा है, वहीं Harshvardhan Rane की आंखों से बहते आंसू एक इमोशनल टच देते हैं। यह विज़ुअल साफ करता है कि फिल्म सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं बल्कि पैशन और दर्द का संगम होगी।
रिलीज़ डेट और टीज़र लॉन्च
पोस्टर के कैप्शन में लिखा गया –
“इस दीवाली, दीयों के साथ दिल भी जलेंगे… मोहब्बत और नफरत की टक्कर से जन्म लेगी एक दीवानगी।”
फिल्म 21 अक्टूबर 2025 (दीवाली) को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। वहीं इसका पहला टीज़र 22 अगस्त को दर्शकों के सामने आएगा।
यह भी पढ़े: बॉलीवुड में फ्लॉप, साउथ सिनेमा में टॉप: श्रुति हासन का सफर
बॉक्स ऑफिस पर होगी टक्कर
दिलचस्प बात यह है कि ‘एक दीवाने की दीवानियत’ इस दीवाली सीधे आयुष्मान खुराना की हॉरर-कॉमेडी ‘थामा’ से भिड़ेगी। हाल ही में थामा का टीज़र रिलीज़ हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर यह मुकाबला रोमांचक साबित होने वाला है।
निर्देशन और कलाकार
इस फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है। Harshvardhan Rane और पंजाबी फिल्मों की पॉपुलर स्टार सोनम बाजवा मुख्य भूमिकाओं में हैं। हालांकि कहानी को लेकर मेकर्स ने ज्यादा खुलासा नहीं किया, लेकिन पोस्टर और टैगलाइन से साफ है कि फिल्म एक इंटेंस रोमांटिक ड्रामा होगी।
Harshvardhan Rane की पिछली फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ को दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार दिया था। अब उनकी नई फिल्म से फैंस को उम्मीद है कि यह भी उसी तरह बॉक्स ऑफिस और दिलों पर छा जाएगी।
यह भी पढ़े: मुंबई की बारिश से Amitabh Bachchan का बंगला ‘प्रतीक्षा’ जलमग्न, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Leave a Comment