MERI, दिल्ली में “Industry Expectations” पर गेस्ट लेक्चर का आयोजन

नोकिया ग्लोबल के रेडियो सॉफ़्टवेयर प्रोडक्ट मैनेजमेंट हेड अमित गोयल ने 5G, AI और मल्टी-स्किल्ड प्रोफेशनल्स की बढ़ती मांग पर साझा की दृष्टि

मैनेजमेंट एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (MERI), दिल्ली की IQAC टीम द्वारा आयोजित “Industry Expectations” विषयक गेस्ट लेक्चर में नोकिया ग्लोबल के हेड ऑफ रेडियो सॉफ़्टवेयर प्रोडक्ट मैनेजमेंट, अमित गोयल मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने टेलीकॉम और तकनीकी क्षेत्र में आने वाले दो वर्षों के महत्वपूर्ण रुझानों और स्किल सेट्स की जानकारी छात्रों के साथ साझा की।

उभरती तकनीकों और स्किल्स की ज़रूरत
अपने अनुभव पर आधारित प्रस्तुति में अमित गोयल ने बताया कि डिजिटल नॉलेज, डेटा-संचालित निर्णय-क्षमता, और इनोवेशन आज की सबसे बड़ी मांगें हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी कम्युनिकेशन, मल्टी-टास्किंग क्षमता, और रोल-विशेष तकनीकी कुशलताओं की अहमियत पर भी प्रकाश डाला। साथ ही, 5G, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, और तेजी से बदलते कॉर्पोरेट वातावरण में निरंतर सीखने तथा रियल-टाइम प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस के महत्व पर जोर दिया।

छात्रों ने सीखा ग्लोबल इंडस्ट्री का परिदृश्य
इस कार्यक्रम में MBA और BBA प्रोग्राम के लगभग 80 छात्रों ने भाग लिया। सेशन के दौरान उन्हें वैश्विक टेलीकॉम ऑपरेशंस में सॉफ़्टवेयर की बदलती भूमिका और इंडस्ट्री की अपेक्षाओं की गहराई से समझ मिली।

MERI की संपूर्ण तैयारी पहल
कार्यक्रम में MERI की डायरेक्टर प्रो. डॉ. दीप्तिशिखा कालरा, एडवाइज़र प्रो. राकेश खुराना, तथा प्रो. देवेंद्र बहादुर ने भी अपने अनुभव और सुझाव साझा किए। उन्होंने छात्रों को इंडस्ट्री की मांगों के अनुरूप स्वयं को विकसित करने के लिए प्रेरित किया। यह गेस्ट लेक्चर MERI के उस दृष्टिकोण का हिस्सा है, जिसमें अकादमिक शिक्षा के साथ-साथ करियर-निर्माण की तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

IQAC की इस पहल से स्पष्ट है कि MERI शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटते हुए छात्रों को प्रैक्टिकल और करियर-उन्मुख प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है।

More From Author

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने डीपीएस द्वारका की फीस बढ़ोतरी पर जताई चिंता, अभिभावकों से की मुलाकात

जूते की फैक्ट्री से उठी आग ने ली एक ही परिवार की 5 जानें, कानपुर की पांच मंजिला इमारत में मचा कोहराम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *