वर्ल्ड कप चैंपियन दीप्ति शर्मा का द्वारका में हुआ भव्य स्वागत, कात्यायनी सोसाइटी में देशभक्ति और गर्व का माहौल

वर्ल्ड कप चैंपियन दीप्ति शर्मा का द्वारका में हुआ भव्य स्वागत, कात्यायनी सोसाइटी में देशभक्ति और गर्व का माहौल

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाली दीप्ति शर्मा के घर लौटने पर द्वारका की कात्यायनी सोसाइटी में हुआ जोशीला स्वागत समारोह।

नई दिल्ली, 5 नवम्बर 2025


आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा जब अपने घर द्वारका लौटीं, तो पूरे इलाके में उत्सव का माहौल देखने को मिला। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर कात्यायनी सोसाइटी के निवासियों ने भव्य स्वागत किया। इस समारोह का नेतृत्व दिल्ली पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष पारुल सिंह ने किया।

भारत ने 2 नवम्बर को नवी मुंबई के डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर अपना पहला आईसीसी महिला वर्ल्ड कप अपने नाम किया। इस जीत ने न सिर्फ भारतीय क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय जोड़ा बल्कि हर देशवासी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।

दीप्ति शर्मा ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक ही संस्करण में 200 से अधिक रन और 20 से अधिक विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी (महिला या पुरुष) बनने का गौरव हासिल किया। फाइनल मैच में उनके दमदार प्रदर्शन के चलते उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब भी मिला।

इस अवसर पर पारुल सिंह ने कहा,

“दीप्ति शर्मा की यह जीत केवल उनकी नहीं, बल्कि हर उस भारतीय की जीत है जो मेहनत, अनुशासन और देशभक्ति की भावना में विश्वास रखता है। उन्होंने यह साबित किया है कि दृढ़ संकल्प और निरंतर प्रयास से कोई भी मंज़िल पाई जा सकती है।”

दीप्ति के स्वागत के दौरान कात्यायनी सोसाइटी देशभक्ति के रंग में रंग गई। लोगों ने फूलों की वर्षा, तालियों की गड़गड़ाहट और ‘भारत माता की जय’ के नारों से माहौल गुंजा दिया। हर कोई उन्हें नई पीढ़ी की प्रेरणा और भारतीय महिला क्रिकेट की पहचान बताते हुए गौरवान्वित दिखा।

More From Author

PAN Card Update: कहीं आपका पैन कार्ड तो नहीं हो गया है निष्क्रिय? ऐसे करें तुरंत चेक

PAN Card Update: कहीं आपका पैन कार्ड तो नहीं हो गया है निष्क्रिय? ऐसे करें तुरंत चेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *