Bigg Boss 19 में नॉमिनेशन राउंड में बिग बॉस का बड़ा ट्विस्ट, सब हुए शॉक्ड!
टीवी का सबसे लोकप्रिय और चर्चित रियलिटी शो ‘Bigg Boss 19’ इस हफ्ते एक बार फिर बड़े ट्विस्ट और ड्रामे के साथ दर्शकों का दिल जीत रहा है। सलमान खान के होस्टिंग वाले इस शो में नॉमिनेशन की प्रक्रिया हमेशा ही दिलचस्प रहती है, लेकिन इस बार जो हुआ उसने घरवालों को ही नहीं, बल्कि दर्शकों को भी हैरान कर दिया।
नॉमिनेशन राउंड में बढ़ा तनाव
नॉमिनेशन का ऐलान होते ही सभी सदस्यों को लिविंग एरिया में बुलाया गया। नियम के मुताबिक, हर प्रतियोगी को दो-दो नाम लेने थे जिन्हें वे इस हफ्ते बचाना चाहते थे। इसके बाद शुरू हुआ खेल चालों और रणनीतियों का। कुछ ने दोस्ती निभाई तो कुछ ने पुरानी दुश्मनी का हिसाब चुकता करने का मौका नहीं गंवाया। गठबंधन की राजनीति भी देखने को मिली और कुछ कंटेस्टेंट्स अकेले खड़े नज़र आए।
बिग बॉस का मास्टरस्ट्रोक
जब सभी को लगा कि नॉमिनेशन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है, तभी Bigg Boss ने बाज़ी पलट दी। उन्होंने घरवालों को अमाल और नीलम की बातचीत का एक ऑडियो सुनाया, जिसमें दोनों नॉमिनेशन पर चर्चा कर रहे थे। यह शो के नियमों का उल्लंघन था। इस पर Bigg Boss ने कड़ा कदम उठाते हुए पूरे घर को नॉमिनेट करने का ऐलान कर दिया।
यह भी पढ़े: वरुण-जाह्नवी की फिल्म ‘Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari’ का ट्रेलर रिलीज़, फैंस बोले– “ब्लॉकबस्टर आने वाली है”
कंटेस्टेंट्स को मिला दूसरा मौका
हालांकि मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। Bigg Boss ने ट्विस्ट डालते हुए सभी को दोबारा मौका दिया। इस बार नियम बदला गया—हर सदस्य को दो ऐसे नाम लेने थे जिन्हें वे सुरक्षित करना चाहते हैं। नतीजा यह हुआ कि जिनके नाम सबसे कम बार लिए गए, वे सीधे नॉमिनेशन की लिस्ट में पहुँच गए।
ये पांच हुए नॉमिनेट
लंबी प्रक्रिया और वोटिंग के बाद आखिरकार जिन पाँच प्रतियोगियों पर बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है, वे हैं—
- अशनूर कौर
- बसीर अली
- अभिषेक बजाज
- नेहल चुडासमा
- प्रणित मोरे दर्शकों में बढ़ी उत्सुकता
इस पूरे घटनाक्रम के बाद घर का माहौल पूरी तरह बदल गया है। कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी रणनीति पर फिर से सोचने को मजबूर हो गए हैं। वहीं दर्शकों के बीच अब यह सवाल चर्चा का विषय बन गया है कि वीकेंड का वार में सलमान खान किसका सफर खत्म करेंगे। सोशल मीडिया पर भी इन नॉमिनेशन्स को लेकर बहस तेज हो गई है और फैन्स अपने पसंदीदा प्रतिभागियों को बचाने की अपील में जुट गए हैं।
यह भी पढ़े: Khesari Lal Yadav का बॉलीवुड डेब्यू, पहले ही गाने पर बरस रहे व्यूज और लाइक्स