हैशटैग, टाइटल और कंटेंट—वीडियो को वायरल बनाने की तीन प्रमुख कुंजियाँ
मैनेजमेंट एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (MERI), जनकपुरी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने सोमवार को ‘हाउ टू बिकम इनफ्लुएंसर @MERI’ विषय पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया। इस सत्र में संसद टीवी की वरिष्ठ पत्रकार सुश्री नम्रता सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में विद्यार्थियों से संवाद किया।
अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि डिजिटल युग में सोशल मीडिया ने पत्रकारिता की परंपरागत परिभाषा को नया रूप दे दिया है। अब खबरों की प्रस्तुति, उनके तथ्यों जितनी ही महत्वपूर्ण हो गई है। उन्होंने प्रभावी सोशल मीडिया उपस्थिति के लिए निरंतरता, धैर्य और तथ्य-जांच की अनिवार्यता पर बल दिया।
सुश्री सिंह ने वायरल कंटेंट की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा, “वीडियो को लोकप्रिय बनाने में हैशटैग, टाइटल और कंटेंट की निर्णायक भूमिका होती है। टाइटल आकर्षक होने के साथ-साथ किसी ट्रेंडिंग विषय से जुड़ा होना चाहिए।” उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि ऐसा कंटेंट तैयार किया जाए जो दर्शकों की जिज्ञासा को जगाए और प्रतिक्रिया के लिए प्रेरित करे।
कार्यक्रम के अंत में आयोजित इंटरएक्टिव सत्र में छात्रों ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने से जुड़े विभिन्न सवाल पूछे, जिनका नम्रता सिंह ने विस्तार से उत्तर दिया।
यह कार्यशाला MERI ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के वाइस प्रेसिडेंट प्रो. ललित अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित हुई। प्रारंभ में विभागाध्यक्ष डॉ. एस.के. पांडेय ने सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और इन्फ्लुएंसर्स की भूमिका पर प्रकाश डाला।
समापन पर धन्यवाद ज्ञापन प्रो. दीपशिखा कालरा (डीन, एमईआरआई कॉलेज) ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कॉलेज के सलाहकार प्रो. राकेश खुराना, प्रो. सदानंद पांडेय सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बीए (जेएएमसी) की छात्राएं पृथा अरोड़ा और नेहा सैनी ने किया।
