टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीताने में भूमिका निभाने वाले कोच अब हॉकी टीम को देंगे ट्रेनिंग

0
36

नई दिल्ली।

भारतीय क्रिकेट टीम के साथ काम कर चुके मेंटल कंडिशनिंग कोच पैडी अप्टन अब भारतीय हॉकी टीम को ट्रेनिंग देंगे। पैडी अप्टन के कार्यकाल में ही टीम इंडिया पहली बार टेस्ट में नंबर वन बनी थी और जब टीम इंडिया दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी थी तब भी वह टीम के साथ मौजूद थे। भारतीय हॉकी टीम के लिए यह साल काफी अहम है। यही कारण है कि एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी और एशियाई खेलों से पहले भारतीय पुरूष हॉकी कोई भी कमी नहीं रखना चाहती। दक्षिण अफ्रीका के अप्टन बेंगलुरू स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र में चल रहे राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में शनिवार से तीन सत्रों में मेंटल कंडिशनिंग सेशन का संचालन करेंगे। उन्होंने कहा ,‘मैने हाल ही के वर्षों में भारतीय हॉकी का विकास देखा है और मैं मनोवैज्ञानिक पहलू में उनकी मदद करके टीम की सफलता में योगदान देना चाहता हूं। हम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये मिलकर काम करेंगे।’

शानदार है अप्टन का करियर

भारत ने 2011 में 28 साल बाद जब वनडे क्रिकेट का विश्व कप जीता था तब कोच गैरी कर्स्टन के सहयोगी स्टाफ का अप्टन अहम हिस्सा थे। विभिन्न खेलों को अपनी सेवाएं दे चुके 54 वर्ष के अप्टन भारतीय टेस्ट टीम के साथ थे, जब वह पहली बार टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंची थी। दक्षिण अफ्रीकी टीम जब तीनों प्रारूपों में नंबर एक रैंकिंग पर थी तब भी अप्टन उस टीम का हिस्सा थे। वह दक्षिण अफ्रीका पुरूष हॉकी टीम, इंडियन सुपर लीग की एफसी गोवा और एफसी हैदराबाद टीम, इंग्लैंड पुरूष रग्बी टीम और कई अन्य टीमों के साथ काम कर चुके हैं

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें