डॉ. भार्गव मल्लप्पा ने समाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री डॉ. रामदास अठावले से की भेंट; पीपुल फोरम ऑफ इंडिया महाराष्ट्र में बढ़ाएगा जमीनी पहल

महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर स्वयंसेवकों को जोड़ेगा संगठन

नई दिल्ली, 21 अगस्त 2025:

पीपुल फोरम ऑफ इंडिया (NBSS) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. भार्गव मल्लप्पा ने आज नई दिल्ली स्थित कार्यालय में समाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. रामदास अठावले से मुलाकात की।

बैठक में महिलाओं के सशक्तिकरण, समावेशी विकास और समुदाय आधारित कल्याण योजनाओं को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई। डॉ. मल्लप्पा ने कहा, “सामाजिक न्याय केवल नीति तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इसका असर महिलाओं, युवाओं और वंचित वर्गों के जीवन में दिखाई देना चाहिए। पीपुल फोरम ऑफ इंडिया सरकार की योजनाओं और जमीनी जरूरतों के बीच सेतु का काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

डॉ. अठावले ने फोरम की सोच और कार्यप्रणाली की सराहना की और कहा कि ऐसे संगठनों की भूमिका बेहद अहम है, ताकि सरकार की योजनाएं ज़रूरतमंदों तक सही रूप में पहुँच सकें।

https://notdnews.com/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Video-2025-08-21-at-18.57.17.mp4

बैठक में डॉ. मल्लप्पा ने महाराष्ट्र में फोरम की गतिविधियों को विस्तार देने की योजना भी साझा की। उन्होंने बताया कि राज्य में स्वयंसेवकों और समन्वयकों को जोड़कर सामाजिक न्याय की योजनाओं और महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी। “हमारा प्रयास रहेगा कि हर वर्ग के लोगों को आत्मनिर्भरता, सम्मान और अवसर मिले,” डॉ. मल्लप्पा ने कहा।

बैठक का समापन इस सहमति के साथ हुआ कि सरकार और जन-आधारित मंचों का सहयोग ही सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण कार्यक्रमों को प्रभावी बनाएगा।

More From Author

मुरादाबाद में 500 से अधिक बैंड संचालित

एमईआरआई कॉलेज का 31वां परिचय समारोह सम्पन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *