नई दिल्ली।
तीस हजारी कोर्ट दिल्ली में फायरिंग का मामला सामने आया है। वकीलों के दो गुटों में बहस के बाद झगड़ा हुआ और एक वकील ने फायरिंग कर दी। घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। हालांकि तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि सुरक्षा नियमों के बावजूद हथियार कोर्ट परिसर कैसे पहुंचा और जिस शख्स ने फायरिंग की है उसके पास क्या लाइसेंसी हथियार है।
बार काउंसिल दिल्ली अध्यक्ष बोले- कार्रवाई होगी
बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष केके मनन ने तीस हजारी कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। यह पता लगाया जाएगा कि हथियार लाइसेंसी था या नहीं। भले ही हथियार लाइसेंसी रहा हो, लेकिन कोई भी वकील या कोई दूसरा व्यक्ति उन्हें अदालत परिसर के अंदर या आसपास इस तरह इस्तेमाल नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी