नई दिल्ली।
एक स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों ने पिछले 6 महीने में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। यह कंपनी बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज है। मल्टीबैगर कंपनी के शेयरों ने पिछले 6 महीने में 170 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज के शेयर इस पीरियड में 60 रुपये से बढ़कर 160 रुपये के पार पहुंच गए हैं। अब दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया ने बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज पर बड़ा दांव लगाया है। कचौलिया, शेयर बाजार में बिग व्हेल के नाम से भी मशहूर हैं।
इन दिग्गजों ने लगाया मल्टीबैगर पर दांव
दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया ने प्रेफरेंशियल शेयर ऑफर में बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज के 2165500 शेयर खरीदे हैं। कचौलिया के अलावा, बंगाल फाइनेंस एंड इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने भी बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज के 2165500 शेयर प्रेफरेंशियल ऑफर में खरीदे हैं। यह कंपनी की 2.16 पर्सेंट हिस्सेदारी के बराबर है। समित वार्तक की एसेट मैनेजमेंट कंपनी Sage One-फ्लैगशिप ग्रोथ 2 फंड ने भी इस स्मॉलकैप मल्टीबैगर के 1800000 शेयर खरीदे हैं।
बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले 6 महीने में ही करीब 172 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 23 दिसंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 60.85 रुपये पर थे। बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज के शेयर 22 जून 2023 को बीएसई में 167.60 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 169.95 रुपये है। वहीं, बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 52 रुपये है। अगर किसी व्यक्ति ने 6 महीने पहले बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 2.75 लाख रुपये होती।
डिस्क्लेमर : यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है।
.