हॉलीवुड में धमाल मचाने को तैयार प्रियंका, साथ ही भारतीय सिनेमा में भी करेंगी वापसी
ग्लोबल आइकन और बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी अलग पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर चर्चा में हैं। एक ओर जहां वह एस.एस. राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म SSMB 29 से भारतीय सिनेमा में वापसी कर रही हैं, वहीं अब उनकी अगली हॉलीवुड फिल्म का भी ऐलान हो चुका है, जिसमें वह मशहूर अभिनेता जैक एफ्रॉन के साथ नजर आएंगी।
जैक एफ्रॉन के साथ हॉलीवुड की नई कॉमेडी में करेंगी धमाल
प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड निर्देशक निकोलस स्टोलर की आगामी कॉमेडी फिल्म में अहम भूमिका निभाएंगी। इस फिल्म में प्रियंका के साथ जैक एफ्रॉन, माइकल पेना, रेजिना हॉल, जिमी टैट्रो, बिली आइचनर और कॉमेडी किंग विल फेरेल जैसे नामी कलाकार शामिल हैं। यह फिल्म Amazon MGM Studios के बैनर तले बनाई जा रही है।
फिल्म की कहानी: कोर्टरूम ड्रामा में मिलेगा कॉमेडी का ट्विस्ट
फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है जो जेल से रिहा होने के बाद एक अनस्क्रिप्टेड टीवी कोर्टरूम शो को बंधक बना लेता है। उसे लगता है कि उसकी जिंदगी जज के एक फैसले ने बर्बाद कर दी। इस फिल्म में जज की भूमिका में विल फेरेल नजर आएंगे, जबकि जैक एफ्रॉन निभाएंगे उस अपराधी का किरदार। प्रियंका और माइकल पेना के किरदारों का खुलासा अभी नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट और निर्देशन दोनों की जिम्मेदारी खुद निकोलस स्टोलर ने संभाली है। पहले इस फिल्म का नाम जजमेंट डे रखा गया था, लेकिन फाइनल टाइटल की घोषणा अभी बाकी है।
राजामौली की SSMB 29 से भारतीय सिनेमा में भी दमदार वापसी
करीब छह साल बाद प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर भारतीय सिनेमा में नजर आएंगी। वे एस.एस. राजामौली की फिल्म SSMB 29 में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी। इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिलहाल शूटिंग जारी है, लेकिन अभी तक फिल्म का पहला लुक या रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
फैंस के लिए डबल ट्रीट
प्रियंका चोपड़ा की एक साथ बॉलीवुड और हॉलीवुड में वापसी उनके प्रशंसकों के लिए किसी जश्न से कम नहीं। एक तरफ हल्के-फुल्के कॉमेडी और कोर्टरूम ड्रामा में उनका नया अवतार देखने मिलेगा, वहीं दूसरी ओर राजामौली के मेगाप्रोजेक्ट में उनका इंडियन सिनेमा में पुनः आगमन। अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों इंडस्ट्रीज़ में प्रियंका कितनी धूम मचाती हैं।
ये भी पढ़ें :- रेड 2 का ट्रेलर लॉन्च: अजय देवगन ने रितेश देशमुख के लिए रचा ‘चक्रव्यूह’, ड्रामा और एक्शन से भरपूर कहानी