Income Tax एक साधारण ताला बनाने वाला कारीगर, जो हर महीने मुश्किल से 15 से 20 हजार रुपये कमाता है, अपनी आजीविका किसी तरह चला रहा था। उसकी आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर थी कि वह कर्ज लेना तो दूर, किसी से उधार लेने से पहले भी कई बार सोचता था। लेकिन कल्पना कीजिए कि जब उसे 11 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स नोटिस मिल जाए, तो उसकी हालत क्या होगी?
आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं योगेश शर्मा
योगेश शर्मा का कहना है कि उनके घर की माली हालत बहुत खराब है। वे जैसे-तैसे अपना गुज़ारा कर रहे हैं। स्थिति इतनी दयनीय है कि उनके घर में बिजली तक नहीं है। वे किसी भी तरह से जीवन बिता रहे हैं, और ऐसी हालत में कर्ज लेना तो दूर, किसी से उधार मांगने की भी स्थिति में नहीं हैं।
योगेश ने बताया कि पिछले दो दिनों से उनके घर में चूल्हा तक नहीं जला। उनकी पत्नी पिछले दो सालों से टीबी से जूझ रही हैं, लेकिन वे उनका इलाज भी नहीं करवा पा रहे हैं। अब ऐसे में 11 करोड़ रुपये का नोटिस उनके लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं है। इतनी बड़ी रकम चुकाना उनके लिए असंभव है, क्योंकि उनकी कोई स्थायी या बड़ी आमदनी नहीं है।
प्रधानमंत्री से लगाई गुहार
योगेश शर्मा ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें न्याय दिलाया जाए। उन्होंने बताया कि वे इस भारी-भरकम रकम को चुकाने में असमर्थ हैं।
हालांकि, प्राथमिक जांच में ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह मामला पैन कार्ड के दुरुपयोग से जुड़ा हो सकता है। इस बात की जांच जारी है कि योगेश शर्मा के पैन कार्ड का इस्तेमाल कहां-कहां और कैसे किया गया।
ये भी पढ़ें :- Andhra Pradesh बालभद्रपुरम में Cancer का कहर, हर गली-मोहल्ले में मरीज