इंदिरा आईवीएफ ने अहमदाबाद के निकोल में अपने नए फर्टिलिटी सेंटर का उद्घाटन किया है। यह सेंटर उन दंपतियों और व्यक्तियों के लिए उन्नत फर्टिलिटी सेवाएं प्रदान करेगा, जो संतान सुख प्राप्त करने के लिए आधुनिक उपचार की तलाश में हैं। इस पहल का उद्देश्य असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (ART) की अत्याधुनिक सुविधाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां अब तक इन सेवाओं की उपलब्धता सीमित थी।
फर्टिलिटी केयर को सुलभ बनाने की पहल
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दस्करोई विधायक बाबूभाई जे. पटेल और विशेष अतिथि आईएमए संयुक्त सचिव डॉ. दिलीप गडवी उपस्थित रहे। इनके साथ ही इंदिरा आईवीएफ अहमदाबाद के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. पार्थ डी. जोशी और निकोल सेंटर हेड डॉ. विश्वा राव सहित कई प्रमुख फर्टिलिटी विशेषज्ञों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
इंदिरा आईवीएफ के मैनेजिंग डायरेक्टर और सह-संस्थापक नितिज मुर्डिया ने कहा, “निःसंतानता एक बढ़ती हुई समस्या है, लेकिन अभी भी कई दंपतियों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली फर्टिलिटी सेवाएं सुलभ नहीं हैं। निकोल में इस नए सेंटर के माध्यम से हम उन्नत तकनीकों और व्यक्तिगत देखभाल के संयोजन से जरूरतमंदों तक विश्वसनीय समाधान पहुंचाना चाहते हैं। हमारा लक्ष्य हर दंपती को विशेषज्ञ उपचार देकर उनके माता-पिता बनने के सपने को साकार करना है।”
तकनीकी नवाचार और विशेषज्ञ देखभाल
सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. पार्थ डी. जोशी ने बताया कि नया सेंटर नवीनतम वैज्ञानिक विधियों पर आधारित उपचार प्रदान करेगा। सेंटर हेड डॉ. विश्वा राव ने कहा कि उनकी टीम प्रत्येक दंपती की जरूरतों के अनुसार इलाज सुनिश्चित करेगी, जिससे सफलता दर को और अधिक बढ़ाया जा सके।
देशभर में फर्टिलिटी सेवाओं का विस्तार
इंदिरा आईवीएफ अब तक 1,60,000 से अधिक सफल आईवीएफ प्रेग्नेंसीज सुनिश्चित कर चुका है और पूरे देश में 160 से अधिक स्थानों पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। निकोल में नए सेंटर की स्थापना से यह संस्थान उन्नत प्रजनन उपचार को और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ा रहा है, ताकि अधिक से अधिक दंपतियों को वैज्ञानिक और गुणवत्तापूर्ण समाधान मिल सके।
ये भी पढ़ें :- कांगड़ा में उम्मीद की नई किरण: इंदिरा आईवीएफ सेंटर का शुभारंभ, संतान सुख की राह होगी आसान