नए नोटों की होगी एंट्री, पुराने भी बने रहेंगे वैध
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 100 और 200 रुपये के नोटों को लेकर अहम घोषणा की है। RBI जल्द ही इन नोटों के नए संस्करण जारी करेगा, लेकिन उनके डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। नए नोटों पर गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे, जो एक नियमित प्रक्रिया है। हर नए गवर्नर की नियुक्ति के बाद उनके हस्ताक्षर वाले नोट जारी किए जाते हैं।
पुराने नोटों पर कोई असर नहीं
अगर आप सोच रहे हैं कि पुराने 100 और 200 रुपये के नोट बंद हो जाएंगे, तो ऐसा नहीं है। RBI ने स्पष्ट किया है कि पुराने नोट पहले की तरह चलन में रहेंगे और इन्हें बदला नहीं जाएगा। नए नोट जल्द ही बैंकों और एटीएम में उपलब्ध होंगे।
कैश का उपयोग बढ़ा या घटा?
2,000 रुपये के नोट बंद होने के बावजूद देश में नकदी का चलन तेजी से बढ़ा है। RBI के आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2017 में कैश सर्कुलेशन 13.35 लाख करोड़ रुपये था, जो मार्च 2024 तक बढ़कर 35.15 लाख करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, डिजिटल लेन-देन भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। मार्च 2020 में UPI ट्रांजैक्शन 2.06 लाख करोड़ रुपये था, जबकि फरवरी 2024 तक यह 18.07 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। पूरे साल 2024 में डिजिटल ट्रांजैक्शन करीब 172 बिलियन रुपये तक हुआ।
कहां सबसे ज्यादा निकाला जाता है कैश?
रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में वित्त वर्ष 2024 के दौरान ATM से सबसे ज्यादा नकदी निकाली गई। चुनावों और त्योहारों के समय नकदी की मांग बढ़ जाती है। वहीं, ग्रामीण इलाकों में डिजिटल भुगतान की सीमित पहुंच के कारण वहां लोग अब भी नकद लेन-देन पर निर्भर हैं।
ये भी पढ़े :- रवि केम्मू की अभिनय कार्यशाला में युवाओं ने सीखा थिएटर और सिनेमा का जादू