Monday, March 17, 2025
Homeशिक्षामहिला सशक्तिकरण को लेकर मोदी सरकार प्रतिबद्ध: सांसद सहरावत

महिला सशक्तिकरण को लेकर मोदी सरकार प्रतिबद्ध: सांसद सहरावत

एमईआरआई कॉलेज में 80 महिलाओं को मिला ‘सशक्त नारी, समृद्ध भारत’ सम्मान

जनकपुरी स्थित मैनेजमेंट एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (एमईआरआई) कॉलेज और इंटरनेशनल बिजनेस स्टार्टअप एंड एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (आईबीएसईए) के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह में शिक्षा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और समाज सेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 80 महिलाओं को ‘सशक्त नारी, समृद्ध भारत’ सम्मान से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन महिलाओं के योगदान को मान्यता देता है, जो 2047 तक विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

महिला विकास को लेकर सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि मोदी सरकार महिलाओं के विकास और सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने बताया कि सरकार शहरी ही नहीं, बल्कि ग्रामीण महिलाओं के उत्थान के लिए भी अनेक योजनाएं चला रही है। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे अपने करियर में आगे बढ़ते हुए परिवार और बच्चों को भारतीय संस्कारों से जोड़ने पर भी ध्यान दें।

देश और समाज के निर्माण में महिलाओं की अहम भूमिका

कार्यक्रम की शुरुआत में एमईआरआई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के वाइस प्रेसिडेंट प्रो. ललित अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी परिवार, समाज और देश के विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण है।

इस मौके पर आईबीएसईए के अध्यक्ष डॉ. अंशुमान सिंह, एनसीईआरटी की प्रमुख प्रो. शरद सिन्हा, विंग कमांडर तनुश्री बादल, डीसीपी सुमा मड्डा, नार्वे दूतावास की शिक्षा काउंसलर एलिजाबेथ स्ट्रैंड विगटेल, वास्तु विशेषज्ञ डॉ. नीता एस. कपूर और केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय की डॉ. अमृता कौर सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने अपने विचार साझा किए।

छात्रों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

कार्यक्रम में एमईआरआई कॉलेज की डीन डॉ. दीपशिखा कालरा, सलाहकार डॉ. राकेश खुराना, सीआईएस प्रमुख डॉ. रमाकांत द्विवेदी समेत कई शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे। इस आयोजन की पूरी रूपरेखा डॉ. तपश डे (ग्रुप हेड एचआर) के समन्वय में तैयार की गई थी। कार्यक्रम के दौरान एमईआरआई के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें सभी ने खूब सराहा।

समारोह का समापन बीएजेएमसी विभागाध्यक्ष डॉ. एस.के. पांडेय के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जबकि मंच संचालन रिशिका सिंह ने किया।

ये भी पढ़ें :- IDBI बैंक निजीकरण: सरकार और LIC बेच रहे अपनी 61% हिस्सेदारी

Aniket
Anikethttps://notdnews.com
[AniketSardhana ] is a passionate storyteller with a knack for uncovering the truth. With a decade of experience in journalism, [he] bring a unique perspective to Notdnews, specializing in investigative reporting that challenges the status quo.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments